Chhattisgarh jobs | Under National Health Mission in Bemetara | 12th pass | Full Details

 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

जिला -बेमेतरा (..)

संविदा भर्ती


कुल पद - 12 वॉक - 25/08/2020 से 28/08/2020 तक पोस्ट नाम - 1. एमओ-आयुष (आरबीएसके) 2. प्रोग्राम एसोसिएट। 3. सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 4. सामाजिक कार्यकर्ता 5. वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक 6. प्रयोगशाला तकनीशियन 7. स्टाफ नर्स (महिला) 8. जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 9. टेक असिस्टेंट

आधिकारिक अधिसूचना यहाँ क्लिक करें -

https://cdn.s3waas.gov.in/s36a10bbd480e4c5573d8f3af73ae0454b/uploads/2020/08/2020080781.pdf


ऑफ़लाइन फॉर्म पीडीएफ यहां क्लिक करें - 

https://cdn.s3waas.gov.in/s36a10bbd480e4c5573d8f3af73ae0454b/uploads/2020/08/2020080781.pdf


योग्यता

1. एमओ-आयुष (आरबीएसके) -BHMS / BAMS / BUMS डिग्री

2. प्रोग्राम एसोसिएट - एमएससी नर्सिंग (नियमित) 1 वर्ष का अनुभव (प्रीविलेज) सामुदायिक स्वास्थ्य अभ्यर्थी) CG नर्स पंजीकरण परिषद का लाइव पंजीकरण या बीएससी नर्सिंग (नियमित) 3 वर्ष का अनुभव सीजी नर्स पंजीकरण परिषद सीनियर नर्सिंग का लाइव पंजीकरण

3. सीनियर नर्सिंग ऑफिसर -एम.एससी. साईकेट्रिक नर्सिंग अथवा बी.एस.सी. नर्सिंग के साथ डिप्लोमा इन साईकेट्रिक नर्सिंग (नर्सिंग काउसिल में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है) के साथ 02 वर्ष मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल अथवा क्लिनिक में कार्य करने का अनुभव। वांछित डिप्लोमा इन कम्युनिटी मेंटल हेल्थ (साईकेट्रिक नर्सिंग) को प्राथमिकता दी जावेगी।

4. सामाजिक कार्यकर्ता -एम.फिल साईकेट्रिक सोशल वर्क यदि योग्यता न होने की दशा में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (Specialization in Medical and psychiatry) के साथ 02 वर्ष मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल अथवा क्लिनिक में कार्य करने का अनुभव। (2) अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन कम्युनिटी मेंटल हेल्थ (साईकेट्रिक सोशल वर्क) को प्राथमिकता दी जावेगी।

5. वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक -

आवश्यक योग्यता / उपचार
1. स्नातक की डिग्री या (एसटीएस) मान्यता प्राप्त सेनेटरी इंस्पेक्टर का कोर्स (NTEP)
2. कंप्यूटर ऑपरेशन में सर्टिफिकेट कोर्स (न्यूनतम 2 महीने) 3. स्थायी दो पहिया ड्राइविंग लाइसेंस ए.एन.

आवश्यकताएँ पर्यवेक्षक

1. तपेदिक स्वास्थ्य आगंतुक के मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम दो पहिया वाहन चलाने में सक्षम होना चाहिए अधिमानी अर्हता
2. सरकार। मान्यता प्राप्त डिग्री / डिप्लोमा इन सोशल वर्क या मेडिकल सोशल वर्क
3. बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (Govt.recognized) का सफल समापन

6. प्रयोगशाला तकनीशियन -(1) बी.एम.एल.टी. या डी.एम.एल.टी. कोर्स के साथ छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन या (2) पैथालॉजी में पैरामेडिकल कोर्स उत्तीर्ण एवं पैरामेडिकल कौन्सिल में पंजीयन 

7. स्टाफ नर्स (महिला) - B.Sc नर्सिंग, या GNM कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीकरण परिषद में लाइव रजिस्ट्रशन।

8. जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - कंप्यूटर अनुप्रयोग में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा 2 वीं उत्तीर्ण

9. टेक असिस्टेंट - RCI मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन ट्रेनिंग यंग डेफ एंड हियरिंग हैंडीकैप्ड (DTYDHH)।


विज्ञापन दिशानिर्देश

 आवेदन पंजीयन 

प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक 

 दस्तावेज सत्यापन

 11.00 बजे से 1.00 बजे तक 

पात्र अपात्र की सूची, दावा आपत्ति एवं निराकरण। 

 दोपहर 3.00 बजे से 3.30 बजे तक 

कौशल परीक्षा  

 दोपहर 4.00 बजे से 


उपरोक्त नीचे दर्शित तालिका में अंकित पद के सम्मख दिवसों में पंजीयन व दस्तावेज सत्यापन, पात्र-अपात्र की सूची, निराकरण, कौशल परीक्षा के लिए प्रावीण्यता के आधार पर उम्मीदवारों की सची जारी की जाएगी। समस्त चयन प्रक्रिया + कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ0ग0) में आयोजित की जायेगी। 

 क्र  

 पद का नाम 

दिनांक  

1.

 एमओ-आयुष (आरबीएसके)

25-08-2020 

2.

प्रोग्राम एसोसिएट। 

3.

 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर

4.

 सामाजिक कार्यकर्ता

5.

वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक 

 26-08-2020

6.

 प्रयोगशाला तकनीशियन

 27-08-2020

7.

 स्टाफ नर्स (महिला)

8.

 जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट

28-08-2020 

9.

 टेक असिस्टेंट



संविदा भर्ती के समय निम्नलिखित अभिलेखों की मूलप्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति के के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है 
  • 10 वी की अंकसूची 
  • 12वी की अंकसूची 
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची 
  • कम्प्यूटर संबंधी अंकसूची/डिप्लोमा
  •  संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (जिन पदों हेतु लागू हो) 
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र। 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र। 
  • अनुभव प्रमाण पत्र। 
  • अनुभव प्रमाण पत्र (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय, अर्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होगें। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेगें। 
नर्सिंग संवर्ग हेतु 
  • शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांको का प्रतिशत का - 60 प्रतिशत 
  • अंक अनुभव -10 अंक/20 अंक (जी.एन.एम./नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानीनों को 4 अंक प्रतिवर्ष के मान से अधिकतम 20 अंक तथा गैर मितानीन अभ्यर्थियों को 10 अंक) (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को प्रत्येक वर्ष हेतु 03 अंक, अधिकतम 15 अंक) प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक/03 अंक/04 अंक अधिकतम 5 वर्ष के लिए होगा तथा प्रत्येक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही वर्ष का सीधे गुणांक के आधार पर अनुभव की गणना कर अंक दिये जायेगें। 
  • उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता + अनुभव (1+2) की मेरिट अनुसार कौशल परीक्षा/साक्षात्कार – 20 अंक का लिया जायेगा। 
  • अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु निर्धारित कुल अंकों का 30 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। 30 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यर्थी को अपात्र माना जावेगा। 
  • जी.एन.एम /नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानीन अभ्यर्थियों को मितानीन के रूप में एक वर्ष कार्य करने पर 04 अंक देते हुये अधिकतम 20 अंकों का लाभ दिया जायेगा उपरोक्त प्रावधान 31 दिसम्बर 2017 तक जी.एन. एम./नर्सिग प्रशिक्षण पाठ्यक्रय में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिए ही लागू होगा। कार्य अवधि का  प्रमाण पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर का ही मान्य होगा। 
  • एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन पंजीयन कराना होगा।

आवेदन शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है: 

वर्ग 

 मानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000  

से कम आय के पदो के लिये 

 मानदेय प्रतिमाह 25000 से अधिक आय के पदो के लिये 

 विकलांग/अजा/अजजा 

 100 रू. 

 200 रू. 

 अन्य पिछड़ा वर्ग/ महिला 

 200 रू.

 300रू. 

 अनारक्षित वर्ग 

 300रू. 

 400रू. 


फॉर्म भरने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें

Previous
Next Post »