NEET - Ecosystem - परितंत्र - Question

Ecosystem

परितंत्र

1.  निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिकी पिरैमिड सामान्यतः उल्टा होता है?

(a) एक समुद्र में जैवभार का पिरैमिड

(b) घासभूमि में संख्या का पिरैमिड

(c) ऊर्जा का पिरैमिड

(d) एक वन में जैवभार का पिरैमिड

 

2. निम्नलिखित आँकड़ों से किस प्रकार का पारिस्थितिकीय पिरैमिड प्राप्त किया जाएगा?

द्वितीयक उपभोक्ता: 120g

प्राथमिक उपभोक्ता: 60g

प्राथमिक उत्पादक: 10g

(a) संख्या का सीधा पिरैमिड

(b) ऊर्जा का पिरैमिड

(c) जैवमात्रा का उल्टा पिरैमिड

(d) जैव मात्रा का सीधा पिरैमिड

 

 

3.  किस पारितंत्र में अधिकतम जैवभार होता है?

(a) वन पारितंत्र

(b) घास स्थल पारितंत्र

(c) ताल पारितंत्र

(d) झील पारितंत्र

 

4. गहरे समुद्र के उष्णजलीय वेन्ट पारितंत्र में प्राथमिक उत्पादक कौन हैं?

(a) नील-हरित शैवाल

(b) प्रवाल-भित्ति

(c) हरित शैवाल

(d) रसायन-संश्लेषण जीवाणु

 

 

5.  एक नग्न चट्टान पर एक अग्रगामी जीव के रूप में निम्नलिखित में से कौन आयेगा?

(a) मॉस

(b) हरित शैवाल

(c) लाइकेन

(d) लिवरवर्ट

 

6. निम्नलिखित में से कौन एक अभिलक्षण है?

(a) अपैतृणों की अनुपस्थिति

(b) पारितंत्रिक अनुक्रमण

(c) मृदा जीवों की अनुपस्थिति

(d) न्यूनतम आनुवंशिक विविधता

 

7.   इकोसिस्टम (पारितंत्र) शब्द सबसे पहले किसने बनाया था?

(a) ई. हेकल

(b) ई. वार्मिंग

(c) ई.पी. ओडम

(d) ए.जी.टेन्सले

 

 

8.  पारिस्थितिकीय अनुक्रमण के दौरान

(a) इसकी प्राथमिक प्रावस्था में नया जीवीय समुदाय बहुत तीव्र गति से स्थापित होता है।

(b) जंतुओं की संख्या और किस्में स्थिर रहती हैं।

(c) उस समुदाय में होने वाले परिवर्तनों के कारण पर्यावरण के साम्य के समीप होता है, पुरोगामी समुदाय कहलाती हैं।

(d) किसी स्पीशीज की संघटना में क्रमिक और पहले से बताये जा सकने वाले परिवर्तन किसी एक क्षेत्र में होते है।

 

9.   ज्यादातर जन्तु जो गहरे समुद्र में रहते हैं, वे होते है

(a) द्वितीयक उपभोक्ता

(b) तृतीयक उपभोक्ता

(c) अपरदभोजी

(d) प्राथमिक उपभोक्ता

 

 

10.   फॉस्फोरस का प्राकृतिक भण्डार कौन-सा है?

(a) समुद्री जल

(b) प्राणी अस्थियाँ

(c) शैल

(d) जीवाश्म

 

 

11.  द्वित्तीयक उत्पादकता किसके द्वारा नये कार्बनिक पदार्थ बनाने की दर है?

(a) उत्पादक  (b) परजीवी

(c) उपभोक्ता (d) अपघटक

 

12.  अपघटन के दौरान घटित होने वाली कौन-सी प्रक्रिया का सही वर्णन किया गया है?

(a) खंडीयन - केंचुए जैसे जीवों द्वारा होता है।

(b) ह्यूमस - इसके कारण गहरे रंग का पदार्थ अर्थात् ह्यूमस एकत्रित हो जाता है जिसमें बहुत तीव्र गति से जीवाण्विक अभिक्रिया होती है।

(c) अपचय - पूर्णतः अवायवीय परिस्थितियों में अपघटन का अंतिम चरण।

(d) निक्षालन - जल में घुलनशील अकार्बनिक पोषण मृदा की ऊपरी परतों पर आ जाते हैं।

 

 

13.  पारितंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक है जो गैसीय जैवभूरासायनिक चक्र नहीं होता है?

(a) सल्फर चक्र

(b) फॉस्फोरस चक्र

(c) नाइट्रोजन चक्र

(d) कार्बन चक्र

 

 

 

14.   निम्नलिखित में वह कौन एक है जो पारिस्थितिक तंत्र की कोई कार्यात्मक इकाई नहीं है?

(a) ऊर्जा प्रवाह

(b) अपघटन

(c) उत्पादकता

(d) स्तरीकरण (स्ट्रैटीफिकेशन)

 

 

 

 

15.   संख्या का सीधा पिरामिड किसमें नहीं होता है?

(a) ताल 

(b) वन

(c) झील

(d) घास स्थल

 

 

16.   जलारंभी अनुक्रमण की दूसरी अवस्था में इस प्रकार के पौधे प्रकट होते हैं, जैसे कि

(a) ऐजोला

(b) टाइफा

(c) सैलिक्स

(d) वैलिसनेरिया

 

17.   किसी एक समय पर किसी दिए गए क्षेत्र में एक पोषण स्तर पर जैव पदार्थ की मात्रा क्या कहलाती है?

(a) खड़ी फसल

(b) अपरद

(c) ह्यूमस

(d) खड़ी अवस्था

 

18.  द्वितीयक अनुक्रमण के सन्दर्भ में कौन-सा एक कथन सही है?

(a) यह नग्न चट्टान पर प्रारंभ होता है।

(b) यह एक जैसी जगह पर होता है जो वन विनाश के उपरान्त उत्पन्न हुई हो।

(c) यह प्राथमिक अनुक्रमण के बाद होता है।

(d) यह प्राथमिक अनुक्रमण के समान होता है, सिवाय इसके कि यह अपेक्षाकृत तीव्र गति से होता है।

 

19.   ऊर्जा के पिरामिड के लिए निम्नलिखित में से तीन कथन सही हैं और एक गलत है, बताइए कौन-सा एक कथन गलत है?

(a) इसका आधार चैड़ा होता है

(b) इससे विभिन्न पोषण स्तरीय प्राणियों के ऊर्जा अंश का पता चलता है

(c) यह आकार में प्रतिलोमित होता है

(d) यह आकार में सीधा खड़ा/ऊध्र्वाधर होता है।

 

 

20. मरूस्थली व जलीय दोनों अनुक्रमण होते हैं

(a) अत्यधिक गीली अवस्था में

(b) मध्यम जल अवस्था में

(c) शुष्क अवस्था में

(d) अत्यधिक शुष्क अवस्था में

 

 

21.  समान समय में, समान पारिस्थितिकी तंत्र में निम्न में से कौनसा एक जन्तु एक से अधिक पोषक स्तरों में रह सकता

(a) मेंढक     (b) स्पेरो

(c) शेर      (d) बकरी

 

 

 

22.  केचुएँ द्वारा अपशिष्ट को छोटे टुकड़ों में तोड़ने की प्रक्रिया को कहते हैं

(a) अपचय 

(b) ह्यूमिकरण

(c) विखण्डन

(d) खनिजीकरण

 

 

 

23.  उस जैवसंहति को क्या कहते हैं जो शाकभक्षियों तथा अपघटकों को उपलब्ध होती है?

(a) द्वितीयक उत्पादकता

(b) स्थित सस्य

(c) सकल प्राथमिक उत्पादकता

(d) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता

 

 

 

24.  किसी तालाब पारितंत्र में निम्नलिखित में से कौन से एक प्रकार के जीव एक से अधिक पोषण स्तर प्राप्त करता है?

(a) मेंढक

(b) पादपप्लवक

(c) मछलियाँ

(d) प्राणिप्लवक

 

 

 

25.  प्रकृति में धरती पर गिरने वाले लॉग्स का मंद गति से विघटन होना किसके कारण होता है?

(a) उनके इर्द-गिर्द अवायवीय पर्यावरण का होना

(b) उनमें सेलुलोज की मात्रा का कम होना

(c) उनमें कम नमी होना

(d) उनमें नाइट्रोजन की मात्रा बहुत कम होना

 

26.  सकल वैश्विक कार्बन का लगभग 70ः भाग किसमें पाया जाता है?

(a) महासागरों में

(b) वनों में

(c) घासस्थलों में

(d) कृषि-परितंत्रों में

 

 

 

27.  निम्नलिखित में से किस एक पारितंत्र में सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता पायी जाती है?

(a) शीतोष्ण पर्णपाती वन

(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

(c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

(d) शीतोष्ण सदाबहार वन

 

 

28.  पारिस्थितिक पिरामिडों के बनाने में निम्नलिखित में से किसका उपयोग नहीं किया जाता ?

(a) शुष्क भार

(b) व्यष्टियों की संख्या

(c) ऊर्जा प्रवाह की दर

(d) ताजा भार

 

 

 

29.  एक पारितंत्र जिसे सरलता से क्षत् किया जा सकता है परन्तु क्षतिकारी प्रभाव के समाप्त होने पर कुछ समय बाद वह पुनः ठीक हो सकता है, उसमें क्या-क्या होगा?

(a) उच्च स्थायित्व तथा निम्न प्रत्यास्थता

(b) निम्न स्थायित्व तथा निम्न प्रत्यास्थता

(c) उच्च स्थायित्व तथा उच्च प्रत्यास्थता

(d) निम्न स्थायित्व तथा उच्च प्रत्यास्थता

 

 

30.  पादप अपघटक है

(a) मोनेरा एवं फन्जाई

(b) फन्जाई एवं प्लान्टी

(c) प्रोटिस्टा एवं एनिमेलिया

(d) एनिमेलिया एवं मोनेरा




Answer

1. (a)

2. (c)

3. (a)

4. (d) 

5. (c)

6. (d)

7. (d)

8. (d)

9. (c)

10. (c)

11. (c)

12. (a)

13. (b)

14. (d)

15. (b)

16. (d)

17. (a)

18. (b)

19. (c)

20. (b)

21. (b)

22. (c)

23. (d)

24. (c)

25. (d)

26. (a)

27. (b)

28. (d)

29. (d)

30. (a)


Previous
Next Post »