NEET - जैव विविधता एवं संरक्षण - Biodiversity and Conservation - Question Solved - Hindi


Biodiversity and Conservation
जैव विविधता एवं संरक्षण


1.  निम्नलिखित में से कौन एक जैवविविधता के स्वस्थाने संरक्षण की विधि नहीं है?

(a) पवित्र वन

(b) जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र

(c) वन्यजीव अभ्यारण्य

(d) वानस्पतिक उद्यान

 

2.  पादपों और जन्तुओं को विलोपन के कगार पर लाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे महत्वपूर्ण कारण है।

(a) विदेशी जातियों का आक्रमण

(b) आवासीय क्षति तथा विखंडन

(c) सूखा और बाढ़

(d) आर्थिक दोहन

 

3.  निम्नलिखित में से कौन-सा बाह्यस्थाने संरक्षणमें नहीं आता?

(a) वानस्पतिक उद्यान

(b) पवित्र उपवन

(c) वन्य-जीव सफारी पार्क

(d) बीज बैंक

 

4.   निम्न में कौन संकटमयी प्राणाी एवं पौधों के बाह्यस्थाने संरक्षण से संबंधित है?

(a) वन्यप्राणी सफारी पार्क

(b) जैवविविधता हॉट स्पॉट

(c) अमेजन वर्षा प्रचुर वन

(d) हिमालयन क्षेत्र

 

5.   एलेक्जेंडर वॉन हमबोल्ट ने सर्वप्रथम क्या वर्णित किया?

(a) पारिस्थितिक जैव विविधता

(b) सीमाकारी कारकों के नियम

(c) जाति क्षेत्र संबंध

(d) समष्टि वृद्धि समीकरण

 

6.  जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र का वह भाग, जो कानूनी रूप में सुरक्षित है और जहाँ मानव की किसी भी गतिविधि की आज्ञा नहीं होती, वह क्या कहलाता है?

(a) क्रोड क्षेत्र

(b) बफर क्षेत्र

(c) पारगमन क्षेत्र

(d) पुनःस्थापना क्षेत्र

 

7.   नॉर्मन मेयर्स द्वारा अब तक विश्व में कितने जैव विविधता वाले हॉट स्पॉट पहचाने गये हैं?

(a) 34      (b) 43

(c) 17     (d) 25

 

 

8.  निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?

(a) पार्थीनियम हिस्टेरोफोरस-जैव विविधता के लिए संकट

(b) स्तरण-समष्टि

(c) वायुतक-ओपुंशिया

(d) आयु पिरामिड-जीवोम

 

9.   लाल सूची में किनके बारे में आंकड़े या सूचना होती

(a) संकटापन्न जातियाँ

(b) केवल समुद्री कशेरूकी प्राणी

(c) आर्थिक रूप से महत्त्वपूर्ण सभी पादप 

(d) वे पादप जिनके उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में हैं।

 

 

10. विख्यात कस्तूरी मृग तथा हंगुल निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कहाँ पाया जाता है?

(a) ईग्लनेस्ट वन्यजीव शरण-स्थल, अरुणाचल प्रदेश

(b) डाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, जम्मू और कश्मीर

(c) कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान, मणिपुर

(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश

 

 

 

11.  भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी कौन-सा है?

(a) ब्लू व्हेल

(b) समुद्री घोड़ा

(c) गंगा की शार्क

(d) नदी की डॉलफिन

 

 

 

12.  जन्तुओं और पादपों की विलुप्ति का निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे मुख्य कारण है?

(a) आवास हानि और खंडन

(b) सह-समाप्ति

(c) अति-दोहन

(d) विदेशी जाति का आक्रमण

 

13.   एक विशिष्ट क्षेत्र में सीमित रहने वाली जाति जो अन्यत्र नहीं पायी जाती, उसे क्या कहा जाता है?

(a) विदेशी

(b) विशेष क्षेत्री

(c) दुर्लभ

(d) कीस्टोन

 

14.  बाह्यस्थाने संरक्षण का एक उदाहरण कौन-सा है?

(a) राष्ट्रीय उद्यान

(b) बीज बैंक

(c) वन्य प्राणी अभ्यारण्य

(d) पवित्र उपवन

 

15.  एक जाति, जो निकट भविष्य में विलोपन के उच्च जोखिम की चरमता का सामना कर रही है उसे क्या कहा जाता है?

(a) सभेद्य

(b) स्थानिक

(c) क्रान्तिक संकटापन्न

(d) विलोप

 

 

16. कौन-सा संगठन जातियों की रेड सूची प्रकाशित करता

(a) आई.सी.एफ.आर.ई.

(b) आई.यु.सी.एन.

(c) यु.एन.ई.पी.

(d) डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ.

 

17.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक्स-सीटू पादप संरक्षण में प्रयुक्त नहीं होता?

(a) क्षेत्र जीन बैंक

(b) बीज बैंक

(c) स्थानान्तरी जुताई

(d) वानस्पतिक उद्यान

 

18.  वैश्विक जैव विविधता में किसकी जातियों की अधिकतम संख्या है?

(a) शैवाल

(b) लाइकेन (शैक)

(c) कवक

(d) मॉस एवं फर्न

 

19.  भारत में निम्नलिखित में कौन-सा एक क्षेत्र जैवविविधता का हॉट स्पॉटहै?

(a) पूर्वी घाट

(b) गंगा का मैदान

(c) सुन्दरवन

(d) पश्चिमी घाट

 

20.  पवित्र उपवन विशेषतया किस सन्दर्भ में उपयोगी होते है?

(a) पर्यावरणीय जागरूकता पैदा करना।

(b) मृदा अपरदन को रोकना।

(c) नदियों में वर्ष-पर्यन्त पानी का प्रवाह।

(d) दुर्लभ तथा संकटापन्न प्रजातियों का संरक्षण।

 

21.   जैवविविधता के विषय में सही कथन चुनिए

(a) राजस्थान तथा गुजरात के मरुस्थल क्षेत्रों में रेगिस्तानी प्राणी स्पीशीज की भरमार है और साथ ही साथ वहाँ अनेक विरल प्राणी भी पाये जाते हैं।

(b) ठज कपास के बड़े व्यापक स्तर पर उगाये जाने से, जैवविविधता पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ता।

(c) पश्चिमी घाटों पर बहुत उच्च स्तरीय स्पीशीज सम्पन्नता और साथ ही साथ स्थानिकता पायी जाती है।

(d) जैवविविधता का संरक्षण विकसित देशों की मात्र एक सनक है।

 

22.  भारत में निम्नलिखित में कौन-सा एक क्षेत्र जैवविविधता का हॉट स्पॉटहै?

(a) पूर्वी घाट

(b) गंगा का मैदान

(c) सुन्दरवन

(d) पश्चिमी घाट

 

23.   प्रकृति में सबसे अधिक संख्या में प्रजातियाँ किसकी होती हैं?

(a) कवकों की

(b) कीटों की

(c) पक्षियों की

(d) आवृबीजियों की

 

24. भारतवर्ष में सबसे अधिक आनुवंशिक विविधता निम्नलिखित में से किस एक में होती है?

(a) मूंगफली    (b) चावल

(c) मक्का     (d) आम

 

25.   भौगोलिक क्षेत्र की जैव विविधता दर्शाती है

(a) क्षेत्र के लिए प्रजातियाँ स्थान विशेष होती है

(b) क्षेत्र में संकटग्रस्त प्रजातियाँ पाई जाती है।

(c) क्षेत्र में रहने वाले जीवों में विविधता होती है।

(d) क्षेत्र की प्रभावी प्रजातियों में



26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाह्म-स्थाने परिरक्षण का एक उदाहरण है?

(a) बीज बैंक

(b) पवित्र उपवन

(c) राष्ट्रीय उपवन

(d) वन्यजीव अभ्यारण्य

 

27.  भारतीय गैंडा प्राकृतिक रूप से किस भारतीय राज्य का निवासी है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) आसाम

(d) उत्तराखंड

 

28.  निम्नलिखित में से किस एक राष्ट्रीय उपवन में बाघ एक निवासी नहीं है?

(a) जिम कार्बेट

(b) रणथम्भौर

(c) सुन्दरवन

(d) गिर

 

29.  भारत में निम्नलिखित में से किस एक में सर्वाधिक आनुवांशिक विविधता पायी जाती है?

(a) चाय

(b) टीक (सागौन)

(c) आम

(d) गेहूँ

 

 

30. निर्वाहशील (टिकाऊ) विकास विषय पद विश्व सम्मेलन (2002) कहाँ हुआ था?

(a) अर्जेन्टिना

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) ब्राजील

(d) स्वीडन



Answer


1. (d)

2. (b)

3. (b)

4. (a) 

5. (a)

6. (a)

7. (c)

8. (a)

9. (a)

10. (b)

11. (d)

12. (a)

13. (b)

14. (b)

15. (c)

16. (b)

17. (c)

18. (c)

19. (d)

20. (d)

21. (c)

22. (d)

23. (b)

24. (b)

25. (c)

26. (a)

27. (c)

28. (d)

29. (c)

30. (b)





Previous
Next Post »