Bonding and Molecular Structure
बॉन्डिंग और आणविक संरचना
1. कार्बन
टेट्राक्लोराइड का कुल द्विध्रुव आघूर्ण शून्य होता है क्योंकि
(a) इसकी संरचना समतलीय (planar) है
(b) इसकी
संरचना समचतुष्फलकीय (tetrahedral) है
(c) कार्बन तथा क्लोरीन परमाणुओं का आकार समान है
(d) कार्बन
तथा क्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बन्धुताएँ समान हैं
2. निम्न में से किसमें हाइड्रोजन बन्ध नहीं पाया जाता है?
(a) फीनॉल
(b) द्रव NH3
(c) जल
(d) HCI
3. एक s तथा एक p कक्षक के संकरण के फलस्वरूप हमें प्राप्त होते हैं
(a) दो
परस्पर लम्बवत् (perpendicular) कक्षक
(b) 180° पर दो कक्षक
(c) चतुष्फलकीय
दिष्ट (tetrahedrally arranged) चार कक्षक
(d) एक
ही तल मे तीन कक्षक
4. दो समान
अधात्विक परमाणुओं के मध्य बने बन्ध में उपस्थित इलेक्ट्रॉन युग्म
(a) दोनों
परमाणुओं के मध्य असमान रूप से साझित रहता है
(b) किसी एक
परमाणु से दूसरे परमाणु पर पूर्ण रूप से स्थानान्तरित हो जाता है
(c) अपना
स्वतन्त्र चक्रण (spin) रखता है
(d) दोनों
परमाणुओं के बीच समान रूप से साझित रहता है
5. सल्फर डाइऑक्साइड में सल्फर का संकरण है
(a) sp
(b) sp3
(c) sp2
(d) dsp2
6. निम्न
में से किस यौगिक का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है?
(a) 1, 1- डाइक्लोरोएथिलीन
(b) समपक्ष-1, 2-डाइक्लोरोएथिलीन
(c) विपक्ष-1, 2-डाइक्लोरोएथिलीन
(d) इनमें
से कोई नहीं
7. निम्न
में से किस स्पीशीज में केन्द्रीय परमाणु sp2 संकरित
कक्षक का प्रयोग बन्ध बनाने में करता है?
(a) PH3
(b) NH3
(c) CH3+
(d) SbH3
8. निम्न
में से किस अणु की संरचना रेखीय है?
(a) CO2
(b) NO2
(c) SO2
(d) SiO2
9. 1, 1, 2, 2-टेट्राक्लोरोएथीन
तथा टेट्राक्लोरोमेथेन के Cl-C-Cl बन्ध कोण क्रमशः होंगे
(a) 120° तथा 109.5°
(b) 90° तथा 109.5°
(c) 109.5° तथा 120°
(d) 109.5° तथा 90°
10. निम्न
में से किस अणु में द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है?
(a) CH2Cl2
(b) BF3
(c) NF3
(d) ClO2
11. निम्न
में से अनुचुम्बकीय (paramagnetic) है
(a) O2-
(b) CN-
(c) CO
(d) NO+
12. Clo2- में
क्लोरीन परमाणु किस प्रकार के संकरित कक्षकों का प्रयोग करता है।
(a) sp3
(b) sp2
(c) sp
(d) इनमे
से कोई नहीं
13. जल
के एक अणु के द्वारा बनने वाले हाइड्रोजन बन्धों की अधिकतम् सम्भावित संख्या है
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 1
14. निम्न
में से कौन-सा अणु समतलीय (planar) है?
(a) NF3
(b) NCl3
(c) PH3
(d) BF3
15. निम्न
में से किस यौगिक में sp2 संकरण पाया जाता है?
(a) CO2
(b) SO2
(c) N2O
(d) CO
16. जल
का क्रान्तिक ताप O2 से अधिक होता है, क्योंकि जल का अणु रखता है
(a) O2 से कम इलेक्ट्रान
(b) दो
सहसंयोजी बन्ध
(c) V-आकार
(d) द्विध्रुव
आघूर्ण
17. KO2, AlO2-,
BaO2 तथा NO2+ में से किसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉन उपस्थित है?
(a) NO2+ तथा BaO2
(b) KO2 तथा AlO2-
(c) केवल KO2
(d) केवल BaO2
18. निम्न
यौगिकों में से कौन-सा यौगिक धु्रवीय (polar) है तथा
उसका केन्द्रीय परमाणु sp2 संकरित है?
(a) H2CO3
(b) SiF4
(c) BF3
(d) HClO2
19. निम्न
में से कौन-सा यौगिक धु्रवीय तथा अधु्रवीय दोनों प्रकार के बन्ध रखता हैं
(a) NH4Cl
(b) HCl
(c) H2O2
(d) CH4
20. CO, CO32- तथा CO2 में C
- O बन्ध लम्बाई का सही बढ़ता हुआ क्रम है
(a) CO32- <
CO2 < CO
(b) CO2 < CO32- <
CO
(c) CO < CO32- <
CO2
(d) CO < CO2 < CO32-
21. H2S की ज्यामिति (geometry) तथा इसका द्विधु्रव आघूर्ण क्रमशः हैं
(a) कोणीय तथा अशून्य
(b) कोणीय
तथा शून्य
(c) रेखीय तथा अशून्य
(d) रेखीय
तथा शून्य
22. NO2+ , NO3- तथा NH4+ में नाइट्रोजन के परमाणु कक्षकों का संकरण (hybridisation) है
(a) क्रमशः sp,
sp3 तथा sp2
(b) क्रमशः sp, sp2 तथा sp3
(c) क्रमशः sp2,
sp तथा sp3
(d) क्रमश sp2, sp3 तथा sp
23. SF4, CF4 तथा XeF4 की आण्विक आकृतियाँ (molecular shapes) हैं
(a) क्रमशः 2,
0 तथा 1 एकाकी
इलेक्ट्रॉन युग्मों के साथ समान
(b) क्रमशः 1, 1, 2 एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्मों के साथ समान
(c) क्रमशः 0,
1 तथा 2 एकाकी
इलेक्ट्रॉन युग्मों के साथ भिन्न
(d) क्रमशः 1, 0 तथा 2 एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्मों के साथ भिन्न
24. निम्न
स्पीशीजों में केन्द्रीय परमाणु के संकरण का सही क्रम है NH3, [PtCl4]2-,
PCl5 तथा BCl3
(a) dsp2, dsp3,
sp2 तथा sp3
(b) sp3, dsp2, sp3d तथा sp2
(c) dsp2 , sp2 ,
sp3 तथा dsp3
(d) dsp2 , sp3 ,
sp2 तथा dsp3
25. CN- , CO तथा NO+ में एकसमान गुण हैं
(a) बन्ध कोटि तीन तथा समइलेक्ट्रॉनिक
(b) बन्ध
कोटि तीन तथा दुर्बल क्षेत्र लिगेन्ड
(c) बन्ध कोटि दो तथा π-ग्राही (acceptor)
(d) समइलेक्ट्रॉनिक
तथा दुर्बल क्षेत्र लिगेन्ड
26. निम्न
में से समसंरचनात्मक (isostructural) युग्मों को छाँटिए। NF3, NO3-, BF3,
H3O+, N3H
(a) [NF3, NO3- ] तथा [BF3, H3O+]
(b) [NF3, N3H] तथा [NO3- , BF3]
(c) [NF3, H3O+ ] तथा [NO3-, BF3]
(d) [NF3 , H3O+] तथा [N3H , BF3]
27. CaC2 में दो कार्बन परमाणुओं के बीच बन्धों का प्रकार तथा उनकी
संख्या है
(a) एक सिग्मा (σ) तथा एक पाई (π) बन्ध
(b) एक सिग्मा (σ) तथा दो पाई (π) बन्ध
(c) एक सिग्मा (σ) तथा आधा पाई (π) बन्ध
(d) एक
सिग्मा (σ) बन्ध
28. निम्न
यौगिकों को उनके द्विध्रुव आघूर्ण के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए टॉलूईन (I), m-डाइक्लोरोबेन्जीन(II), o-डाइक्लोरोबेन्जीन
(III), p-डाइक्लोरोबेन्जीन (IV)
(a) I < IV < II < III
(b) IV < I < II < III
(c) IV < I < III < II
(d) IV < II < I < III
29. निम्न
में से सबसे कम स्थायी आयन कौन-सा है?
(a) Li-
(b) Be-
(c) B-
(d) C-
30. निम्न
में से कौन-सी स्पीशीज अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखती है?
(a) N2
(b) F2
(c) O2-
(d) O22-
ANSWER
1. (b)
2. (d)
3. (b)
4. (d)
5. (c)
6. (c)
7. (c)
8. (a)
9. (a)
10. (b)
11. (a)
12. (a)
13. (b)
14. (d)
15. (b)
16. (d)
17. (c)
18. (a)
19. (c)
20. (d)
21. (a)
22. (b)
23. (d)
24. (b)
25. (a)
26. (c)
27. (b)
28. (b)
29. (b)
30. (c)
CommentsEmoticon