18. द्वितीय आवर्तक के तत्त्वों के लिए प्रथम आयनन एन्थैल्पी का सही बढ़ता क्रम होगा-
(a) Li<Be<B<C<O<N<F< Ne
(b) Li< Be< B<C<N<O< F< Ne
(c) Li< B< Be<C<O<N< F< Ne
(d) Li<B < Be<C<N<O<F < Ne
19. निम्नलिखित में से कौन-सी ऑक्साइड की सर्वाधिक अम्लीय प्रकृति है?
(a) BaO
(b) BeO
(c) MgO
(d) CaO
20. निम्नलिखित में से ग्रुप 13 के तत्त्वों में परमाण्विक त्रिज्याओं का कौन-सा क्रम सही है?
(a) B<Ga<AI<TI< In
(b) B<AI< Ga< In<TI
(c) B<AI< In< Ga<TI
(d) B<Ga<AI< In <TI
21. एक तत्त्र्र्व Z = 114 का हाल ही में आविष्कार हुआ है। यह निम्न में से किस परिवार/वर्ग तथा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास से संबंधित होगा?
(a) हैलोजन परिवार,
[Rn]
5f14 6d10 7s2 7p5
(b) कार्बन परिवार, [Rn] 5f14 6d10 7s2 7p2
(c) ऑक्सीजन परिवार, [Rn] 5f14 6d10 7s2 7p4
(d) नाइट्रोजन परिवार, ख्त्द, [Rn] 5f14 6d10 7s2 7p6
22. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम दिये गये गुणधर्म के परिवर्तन के अनुसार सहमत नहीं है?
(a) I< Br<Cl<F (बढ़ती हुई इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी)
(b) Li< Na<K <Rb (बढ़ती हुई धात्विक त्रिज्या)
(c) Al3+ < Mg2+ < Na+ <F- (बढ़ते हुये आयनिक आकार)
(d) B<C <N<O (बढ़ता हुआ प्रथम आयनिक एन्थैल्पी)
23. निम्न में से किसके द्वारा आयनिक त्रिज्या का क्रम सही रूप से प्रदर्शित है?
(a) H- > H+ > H
(b) Na+ > F > O2-
(c) F > O2- > Na+
(d) Al3+ > Mg2+ > N3-
24. निम्न में से असत्य कथन की पहचान कीजिए
(a) समइलेक्ट्रॉनिक स्पीशीजों में धनायन का धनात्मक चार्ज जितना ही कम होगा, आयनिक त्रिज्या उतनी ही कम होगी।
(b) समइलेक्ट्रॉनिक स्पीशीजों में ऋणायन का ऋणात्मक चार्ज जितना ही अधिक होगा, आयनिक त्रिज्या उतनी ही बड़ी होगी।
(c) आवर्त तालिका के प्रथम ग्रुप में नीचे की ओर जाने पर तत्त्वों की परमाणु त्रिज्या बढ़ती है।
(d) आवर्त तालिका के द्वितीय आवर्त में तत्त्वों की परमाणु त्रिज्या, बायें से दायें की ओर जाने पर घटती रहती है।
25. Na+ की इलेक्ट्रॉन ग्रहण एन्थैल्पी का मान क्या होगा, यदि Na का IE1 ¾ 5-1 eV है?
(a) + 10.2 eV
(b) - 5.1 eV
(c) - 10.2 eV
(d) + 2.55 eV
CommentsEmoticon