NEET - Breathing and Exchange of Gases - Question - Hindi


Breathing and Exchange of Gases 
श्वसन तथा गैसों का विनिमय

1. एक व्यायामी के ज्वारीय आयतन एवं निःश्वसनी सुरक्षित आयतन क्रमशः 500 ml एवं 1000 ml हैं। यदि अवशिष्ट आयतन 1200 ml हो, तब इसकी निःश्वसन क्षमता क्या होगी ?
(a) 2700 ml
(b) 1500 ml
(c) 1700 ml
(d) 2200 ml


2. वायु द्वारा उत्पन्न ऐलर्जन एवं प्रदूषकों के कारण नगरीय स्थानों में काफी व्यक्ति श्वसनी विकार, जो घरघराहट उत्पन्न करते हैं, से पीड़ित हैं क्योंकि
(a) न्यूमोसाइट के द्वारा पृष्ठ संक्रियक के स्रवण में कमी।
(b) नासिका गुहा में श्लेष्मा अस्तर की मामूली वृद्धि।
(c) श्वसनी एवं श्वसनिकाओं का इनफ्लेमेशन।
(d) रेशेदार ऊतकों का प्रोलिफरेशन कूपिका भित्तियों की क्षति।

3. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प क्रमशः दमा और वातस्फीति में फेफड़ों की दशा को उचित रूप से दर्शाता है?
(a) श्वसनी सतह में अधिकता ; श्वसनिका में शोथ
(b) श्वसनिका की संख्या में अधिकता ; श्वसनी सतह में अधिकता
(c) श्वसनिका में शोथ ; श्वसनी सतह में कमी
(d) श्वसनी सतह में कमी ; श्वसनिका में शोथ

4. निम्नलिखित में से व्यावसायिक श्वसन विकार का उदाहरण क्या है?

(a) बॉटुलिज्म     

(b)  सिलिकामयता

(c)  ऐन्थैसिस      

(d)  वातस्फीति

 

5. फेफड़े हवा से भरे हुए कोष, कूपिकाओं के बने होते हैं। बलपूर्वक निःश्वसन के बाद भी ये किस कारण से पूर्णतः नहीं सिकुड़ते?

(a) अवशिष्ट आयतन

(b) अंतःश्वसन सुरक्षित आयतन

(c)  ज्वारीय आयतन

(d)  निःश्वसन सुरक्षित आयतन

 

6.फेफड़ों की कूपिकाओं में ऑक्सीजन का आंशिक दाब होता है

(a) रूधिर में ऑक्सीजन के आंशिक दाब से कम।

(b)  कार्बन डाइऑक्साइड के आंशिक दाब से कम।

(c)  रूधिर में ऑक्सीजन के आंशिक दाब के बराबर।

(d)  रूधिर में ऑक्सीजन के आंशिक दाब से अधिक।

 

साँस लेने के बीच फेफड़े चिपक नहीं जाते और थोड़ी-बहुत हवा फेफड़ों में सदा ही बनी रहती है जिसे बाहर निकाला नहीं जा सकता, क्योंकि

(a) धनात्मक अंतःफुप्फुसी दाब होती है

(b)  फेफड़ों के भीतर का दाब, वायुमंडल की दाब से अधिक होता है

(c)  फेफड़ों के बीच ऋणात्मक दाब होता है

(d)  ऋणात्मक अंतःफुप्फुसी दाब होता है, जो फेफड़ों की भित्तियों को एक-दूसरे से दूर खींचता रहता है।

 

7. रुधिर के pH में होने वाली कमी के कारण

(a) ऑक्सीजन के साथ हीमोग्लोबिन की बंधुता घट जायेगी।

(b) यकृत द्वारा बाइकार्बोनेट का निष्कासन होने लगेगा।

(c)  हृदय-स्पंदन की दर कम हो जायेगी।

(d)  मस्तिष्क का रुधिर संभरण कम हो जायेगा।

 

8. धूम्रपान करने के कारण प्रधानतः उत्पन्न होने वाले दीर्घकालीन श्वसन-विकार का नाम बताइए

(a) श्वसन अम्लरक्तता

(b) श्वसन क्षारमयता

(c)  वातस्फीति

(d)  अस्थमा

 

9. अस्थमा का कारण क्या होता है?

(a) श्वासनली की शोथ  

(b) फेफड़ों के भीतर पानी एकत्रित हो जाना

(c)  फेफड़ों का जीवाणु द्वारा संक्रमण

(d)  फेफड़ों में मास्ट कोशिकाओं की एलर्जी-अभिक्रिया

 

10. उस फुप्फुसीय रोग का नाम बताइए जिसमें कूपिकीय भित्तियों के क्षत हो जाने के कारण गैस-विनिमय में  शामिल कूपिकीय सतही क्षेत्र बहुत अधिक कम हो जाता है

(a) वातस्फीति

(b)  न्यूमोनिया

(c)  अस्थमा

(d)  प्लूरिसी


11. मानवों में श्वसन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है?

(a) सिगरेटों के धूम्रपान से श्वसनिकाओं में शोथ पैदा हो सकता है।

(b) मस्तिष्क के पॉन्स क्षेत्र में स्थित श्वसन नियमन केन्द्र से निकले तंत्रिकीय संकेतों से निःश्वसन की अवधि बढ. सकती है।

 (c)  पत्थर को तोड़ने और पीसने के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को फेंफड़ो का फाइब्रोसिस रोग हो सकता है।

(d)  लगभग 90% कार्बन डाइऑक्साइड का वहन हीमोग्लोबिन द्वारा कार्बेमीनो-हीमोग्लोबिन के रूप में होता है।

 

12. ऐसे लोग जो मैदानी इलाकों में रहने वाले हैं, अगर लगभग पिछले छः महीनों से रोहतांग दर्रे के निकटवर्ती क्षेत्रों में जाकर रह रहे हों तो

(a) उनमें RBC की संख्या बढ़ जाती है जिनकी O2  के लिए बंधन बंधुता घट गयी होती है।

(b) वे शारीरिक तौर पर फुटबॉल जैसे तेज भाग-दौड़ वाले खेलों के लिए फिट नहीं होते।

(c)  उनमें ऊँचाई के कारण मिचली, थकावट आदि के लक्षण आ जाते हैं।

(d)  उनकी RBC गणना तो समान्य रहती है मगर उनके हीमोग्लोबिन में O2 के लिए बहुत अधिक बंधन बंधुता आ जाती है।


13. मानवों में देह ऊतकों द्वारा ग्रहण किए जाने के बाद भी ऑक्सीजन का एक बड़ा अंश बिना उपयोग हुए रक्त में बचा रह जाता है। यह ऑक्सीजन

(a) पेशीय कार्य में एक सुरक्षित भण्डार के रूप में कार्य करती है।

(b) रक्त के pCO2 को बढ़ा कर 75 mm Hg कर देती हैं

(c) ऑक्सीहीमोग्लोबिन संतृप्तता को 96% पर बनाए रखने के लिए काफी होती है।

(dउपकला ऊतकों में और अधिक O2 छोड़ने में सहायता करती है।

 

14. जाग्रत पूर्ण प्रयास के द्वारा होने वाले श्वसन के लिए नम्न में से कौनसी एक सम्भावना होगी?

(a) फेफड़ो से संपूर्ण वायु को बलपूर्वक निःश्वसन के द्वारा पूर्ण रूप से रिक्त किया जा सकता है।     

(b) कोई व्यक्ति ऑक्सीजन रहित वायु को पूर्ण रूप से बाहर निकाल सकता है। 

 (c)  कोई व्यक्ति नाक व मुख दोनों को बन्द रखने के बाद यूस्टेकियन नलिकाओं से वायु बाहर निकाल सकता है।

(d)  कोई व्यक्ति जानबूझकर पसलियों की गति के बिना, केवल डायफ्राम को हिलाकर श्वसन ले तथा छोड़ सकता है।

 

15. देह उत्तक से निकलने वाली कार्बन-डाइऑक्साइड रक्त में किस रूप में उपस्थित होती है?

(aRBCs में कार्बेमीनो-हीमोग्लोबिन

(bरक्त प्लाज्मा व RBCs में बाईकार्बोनेट

(cरक्त प्लाज्मा में मुक्त CO2

(d70% कार्बेमीनोहीमोग्लोबिन तथा 30% बाई-कार्बोनेट के रूप में।




Previous
Next Post »