Biology | NEET | Respiration in Plants | Question Solved in Hindi | online learning

Respiration in Plants

पादपों में श्वसन


  

 

1. ग्लूकोज का ग्लूकोज-6-फॉस्फेट में परिवर्तन, जो
ग्लाइकोलिसिस की पहली अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया है,
किसके द्वारा उत्प्रेरित होती है.?

(a) फॉस्फोफ्रक्टोकाइनेज
(b) एल्डोलेज
(c) हेक्सोकाइनेज
(d) इनोलेज

2. ट्राइपामिटिन के श्वसन गणांक का मान कितना है?
(a) 0.09
(b) 0.9

(c) 0.7
(d) 0.07


3. कोशिकीय श्वसन में NAD+ की भूमिका क्या है?
(a) यह ए.टी.पी. संश्लेषण के लिए एक न्यूक्लियोटाइड
स्रोत है।

(b) यह एक इलेक्ट्रॉन वाहक के रूप में कार्य करता है।
(c) यह एक एन्जाइम के रूप में कार्य करता है।
(d) यह अवायवीय श्वसन के लिए अन्तिम इलेक्ट्रॉन
ग्राही है।

4. केब्स चक्र के विषय में कौन-सा कथन गलत है?
(a) इस चक्र में तीन बिन्दुओं पर NAD+ का NADH
+ H
+ में न्यूनीकरण होता है।
(b) इस चक्र में एक बिन्दु पर FAD+ का FADH2 
में न्यूनीकरण होता है।

(c) सक्सीनिल CoA से सक्सीनिक अम्ल में परिवर्तन
के दौरान ATP के एक अणु का संश्लेषण होता है।

(d) यह चक्र एसिटिल समूह (एसिटिल CoA)
के पाइरूविक अम्ल के साथ संघनन से आरंभ होता है
और सिट्रिक अम्ल उत्पन्न करता है।

5. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव अणु वसा, कार्बोहाइड्रेट
और प्रोटीन के श्वसन-माध्यित भंजन में सर्वनिष्ठ है?
(a) पाइरूविक अम्ल
(b) ऐसीटाइल CoA
(c) 
ग्लूकोज-6-फॉस्फेट
(d) 
फ्रक्टोस 1, 6-बिसफॉस्फेट

6. 
ऑक्सीडेटिव फॉस्फोरिलेशन होता है
(a) फॉस्फेट वर्ग का ATP में जुड़ जाना
(b) क्रियाधार के ऑक्सीकरण के दौरान इलेक्ट्रॉन के अलग
किये जाने से उत्पन्न ऊर्जा द्वारा ATP का निर्माण

(c) एक क्रियाधार से ADP तक फॉस्फेट वर्ग के स्थानांतरण
द्वारा ATP का निर्माण
(d) ATP में फॉस्फेट वर्ग का ऑक्सीकरण

7. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में CO2 मुक्त नहीं
होती है?

(a) पादपों में वायु श्वसन
(b) प्राणियों में वायु श्वसन
(c) एल्कोहली किण्वन
(d) लैक्टेट किण्वन

8. माइटोकॉन्ड्रिया में प्रोट्रॉन का संग्रहण होता है
(a) मैट्रिक्स में
(b) बाहरी झिल्ली में
(c) आन्तरिक झिल्ली में
(d) अंतरझिल्ली अवकाश में


9. 
उस ऊर्जा-विमोचनी उपापचयन प्रक्रिया को क्या कहते है।
जिसमें क्रियाधार का ऑक्सीकरण बिना किसी बाह्य इलेक्ट्रान
स्वीकारक के होता है?
(a) किण्वन
(b) वायवीय श्वसन
(c) प्रकाश श्वसन
(d) ग्लाइकोलाइसिस

10. 
इसमें से कौन-सा कथन गलत है?
(a) ग्लाइकोलिसिस तब तक होता है, जब तक इसे हाइड्रोजन
परमाणुओं को उठाने के लिए NAD मिलता रहता है।
(b) लाइकोलिसिस कोशिका विलेय में संपन्न होता है।
(c) TCA चक्र के एंजाइम सूत्रकणिका के आधात्री में स्थित
होते हैं।
(d) ऑक्सीकरणी फॉस्फोरिलीकरण सूत्रकणिका की बाह्य
झिल्ली में घटित होता है।

11. वायवीय श्वसन पथ को सही-सही क्या कहा जाता है?
(a) उपचयनी
(b) अपचयनी
(c) परवलयिक
(d) उभयवलयिक

12. ऑक्सीकरणी फॉस्फोरिलीकरण को रसोपरासरणी
युगलन परिकल्पना में प्रस्तावित किया गया है कि ऐडीनोसीन
ट्राईफॉस्फेट (ATP) इसलिए बनता है क्योंकि
(a) भीतरी झिल्ली के आर-पार एक प्रोटॉन प्रवणता बन जाती है
(b) ऐडीनोसीन डाइफॉस्फेट (ADP) के लिए भीतरी
माइटोकॉन्ड्रियल झिल्ली की पारगम्यता में परिवर्तन आ जाता है।
(c) माइट्रोकॉन्ड्रियल प्रोटीनों में उच्च ऊर्जा आबंध बन जाते है।
(d) ADP को मैट्रिक्स के बाहर अंतरझिल्ली गुहा में पम्प कर
दिया जाता है।

13. श्वसन माध्यित वसा, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीनों के भंजन
में कौन-सा उपापचयी सामान्यतः होता है?
(a) ग्लूकोज-6 फास्फेट
(b) फ्रक्टोज-1, 6-बाइफॉस्फेट
(c) पाइरुविक अम्ल
(d) ऐसीटाइल CoA

14. ग्लाइको अपघटन, केब्स चक्र तथा इलेक्ट्रॉन परिवहन
तत्र का कुल मिलाकर अंतिम लक्ष्य किसका निर्माण करना होता है?
  (a) न्यूक्लिक एसिडों का
  (b) छोटी-छोटी चरणबद्ध इकाइयों में ATP का
  (c) एक ही बड़ी ऑक्सीकरणी अभिक्रिया में ATP का
  (d) शर्कराओं का

15. TCA चक्र के सभी एन्जाइम में एक को छोड़कर
माइटोकॉन्ड्रियल मैटिक्स में होते है और वह सुकेंद्रकियों
में भीतरी माइटोकॉन्डियल झिल्ली में तथा प्राक्केद्रकियों
में साइटोसॉल में पाया जाता है। यह अकेला एन्जाइम कौन-सा है?
(a) सक्सीनेट डीहाइड्रोजिनेज
(b) लैक्टेट डीहाइड्रोजिनेज
(c) आइसोसाइट्रेट डीहाइड्रोजिनेज
(d) मैलेट डीहाइड्रोजिनेज

16.  ग्लाइकोलाइसिस में ऑक्सीकरण के दौरान इलेक्ट्रॉनों
का हटाया जाना किसके द्वारा होता है?
(a) ग्लिसरेल्डिहाइड 3-फॉस्फेट
(b) NAD+
(c) ऑण्विक ऑक्सीजन
(d) ATP

17. ग्लूकोज के सम्पूर्ण ऑक्सीकरण में किस चरण के
 दौरान ADP से ATP अणु सर्वाधिक संख्या में बनते है?
(a) ग्लाइकोलाइसिस में
(b) क्रेब्स चक्र में
(c) इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला में
(d) पाइरूविक अम्ल से ऐसिटाइल CoA के परिवर्तित होने में

18. ऐल्कोहल किण्वन में क्या होता है?
(a) ट्राइओज फॉस्फेट इलेक्ट्रॉन दाता होता है जबकि
एसीटेल्डिहाइड इलेक्ट्रॉन ग्राही होता है

(b) ट्राइओज फॉस्फेट इलेक्ट्रॉन दाता होता है जबकि
पाइरूविक अम्ल इलेक्ट्रॉन ग्राही होता है
(c) कोई इलेक्ट्रॉन दाता नहीं होता है
(d) ऑक्सीजन इलेक्ट्रॉन ग्राही होती है

19.  निम्नलिखित में से किस एक में दिए गए दो
नाम वास्तव में एक ही चीज के हैं?
(a) क्रेब्स चक्र तथा कैल्विन चक्र
(b) ट्राइकार्बोक्सिलिक अम्ल चक्र तथा सिट्रिक अम्ल चक्र
(c) सिट्रिक अम्ल चक्र तथा कैल्विन चक्र
(d) ट्राइकार्बोक्सिलिक अम्ल चक्र तथा यूरिया चक्र

20. ग्लाइकोलाइसिस होती है
(a) ग्लूकोज का ग्लूटैमेट में ऑक्सीकरण
(b) पाइरूवेट का सिट्रेट में रूपान्तरण
(c) ग्लूकोज का पाइरूवेट में ऑक्सीकरण
(d) ग्लूकोज का हीम में रूपान्तरण

21. ग्लूकोज के एक अणु के वायवीय ऑक्सीकरण से
कितने ATP अणुओं की प्राप्ति होती है?
(a) 2
(b) 4
(c) 38 
(d) 34

22. जीव जो अपचयित अकार्बनिक पदार्थो के ऑक्सीकरण
से ऊर्जा प्राप्त करते हैं, कहलाते हैं?
(a) प्रकाश स्वपोषित
(b) रसायन स्वपोषित
(c) मृत जन्तु सम
(d) विष्ठा परपोषित




Previous
Next Post »