Respiration in Plants
पादपों में श्वसन
1. ग्लूकोज का ग्लूकोज-6-फॉस्फेट में परिवर्तन, जो ग्लाइकोलिसिस की पहली अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया है, किसके द्वारा उत्प्रेरित होती है.? (a) फॉस्फोफ्रक्टोकाइनेज (b) एल्डोलेज (c) हेक्सोकाइनेज (d) इनोलेज
3. कोशिकीय श्वसन में NAD+ की भूमिका क्या है? (a) यह ए.टी.पी. संश्लेषण के लिए एक न्यूक्लियोटाइड स्रोत है। (b) यह एक इलेक्ट्रॉन वाहक के रूप में कार्य करता है। (c) यह एक एन्जाइम के रूप में कार्य करता है। (d) यह अवायवीय श्वसन के लिए अन्तिम इलेक्ट्रॉन ग्राही है।
(b) छोटी-छोटी चरणबद्ध इकाइयों में ATP का (c) एक ही बड़ी ऑक्सीकरणी अभिक्रिया में ATP का (d) शर्कराओं का 15. TCA चक्र के सभी एन्जाइम में एक को छोड़कर माइटोकॉन्ड्रियल मैटिक्स में होते है और वह सुकेंद्रकियों में भीतरी माइटोकॉन्डियल झिल्ली में तथा प्राक्केद्रकियों में साइटोसॉल में पाया जाता है। यह अकेला एन्जाइम कौन-सा है? (a) सक्सीनेट डीहाइड्रोजिनेज (b) लैक्टेट डीहाइड्रोजिनेज (c) आइसोसाइट्रेट डीहाइड्रोजिनेज (d) मैलेट डीहाइड्रोजिनेज 16. ग्लाइकोलाइसिस में ऑक्सीकरण के दौरान इलेक्ट्रॉनों का हटाया जाना किसके द्वारा होता है? (a) ग्लिसरेल्डिहाइड 3-फॉस्फेट (b) NAD+ (c) ऑण्विक ऑक्सीजन (d) ATP 17. ग्लूकोज के सम्पूर्ण ऑक्सीकरण में किस चरण के दौरान ADP से ATP अणु सर्वाधिक संख्या में बनते है? (a) ग्लाइकोलाइसिस में (b) क्रेब्स चक्र में (c) इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला में (d) पाइरूविक अम्ल से ऐसिटाइल CoA के परिवर्तित होने में 18. ऐल्कोहल किण्वन में क्या होता है? (a) ट्राइओज फॉस्फेट इलेक्ट्रॉन दाता होता है जबकि एसीटेल्डिहाइड इलेक्ट्रॉन ग्राही होता है (b) ट्राइओज फॉस्फेट इलेक्ट्रॉन दाता होता है जबकि पाइरूविक अम्ल इलेक्ट्रॉन ग्राही होता है (c) कोई इलेक्ट्रॉन दाता नहीं होता है (d) ऑक्सीजन इलेक्ट्रॉन ग्राही होती है 19. निम्नलिखित में से किस एक में दिए गए दो नाम वास्तव में एक ही चीज के हैं? (a) क्रेब्स चक्र तथा कैल्विन चक्र (b) ट्राइकार्बोक्सिलिक अम्ल चक्र तथा सिट्रिक अम्ल चक्र (c) सिट्रिक अम्ल चक्र तथा कैल्विन चक्र (d) ट्राइकार्बोक्सिलिक अम्ल चक्र तथा यूरिया चक्र 20. ग्लाइकोलाइसिस होती है (a) ग्लूकोज का ग्लूटैमेट में ऑक्सीकरण (b) पाइरूवेट का सिट्रेट में रूपान्तरण (c) ग्लूकोज का पाइरूवेट में ऑक्सीकरण (d) ग्लूकोज का हीम में रूपान्तरण 21. ग्लूकोज के एक अणु के वायवीय ऑक्सीकरण से कितने ATP अणुओं की प्राप्ति होती है? (a) 2 (b) 4 (c) 38 (d) 34 22. जीव जो अपचयित अकार्बनिक पदार्थो के ऑक्सीकरण से ऊर्जा प्राप्त करते हैं, कहलाते हैं? (a) प्रकाश स्वपोषित (b) रसायन स्वपोषित (c) मृत जन्तु सम (d) विष्ठा परपोषित |
Related Articles
NEET - Biology - Environmental Issues - Question SolvedEnvironmental Issuesपर्यावरण के मुद्दे1. निम्न में से कौन सी विधि नाभिकीय अपशिष्टों के निपटान के लि
NEET - Important Question for Biology - Photosynthesis in Higher Plants (उच्च पादपों में प्रकाश संश्लेषण) in Hindi Important Question Photosynthesis in Higher Plants(उच्च पादपों में प्रकाश संश्लेषण )1. निम्
NEET - Organisms and Populations - Questions solvedOrganisms and Populationsजीव और समष्टियाॅ 1. निकेत क्या है? (a) तापमान का वह परास
NEET - Biotechnology and its applications - Question in Hindi - online learningBiotechnology and its applicationsजैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग 1.
Biology | NEET | Plants Growth and Development | Question Solved in Hindi | online learning Plants Growth and Developmentपादप वृद्धि एवं परिवर्धन Questions 1. अनन्ना
जीवधारियों के लक्षण - FEATURES OF LIVING BEINGS - NotesFEATURES OF LIVING BEINGSजीवधारियों के लक्षण रासायनिक क्रियाएँ जीवों में कुछ विशिष्ट क्रियाओं
CommentsEmoticon