NEET-Cell: The Unit of Life (कोशिका: जीवन की इकाई) Previous Year Questions with explanation in hindi

कोशिका: जीवन की इकाई

 (Cell: The Unit of Life)

Previous Year Questions


Note:- प्रीवियस ईयर के questions रिपीट होते हैं तो इसे ध्यान से पढ़ें

1. कोशिका विभाजन के संदर्भ में ओमनिस सेलुल-इ-सेलुलाकी कल्पना सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित की थी? (2019)

(a) एरिस्टोटल

(b) रुडोल्फ विर्चों

(c) थियोडोर श्वान

(d) स्लाइडेन


2.  निम्न में से सूत्रकणिका से संबंधित कौन-सा कथन अनुचित हैं?(2019)

(a) सूत्रकणिकीय आधात्री में एक वृत्तीय DNA अणु एवं या राइबोसोम होते हैं।

(b) बाह्य झिल्ली कार्बोहाइड्रेटों के एकलक, वसाओं एवं प्रोटीनों के लिए पारगम्य हैं।

(c) इलेक्ट्रॉन परिवहन के एंजाइम बाह्य झिल्ली में अंतःस्थापित होते हैं।

(d) आंतर झिल्ली अंतरवलनों के साथ संवलित होती है।


3. एक उपमध्यकेन्द्री गुणसूत्र की छोटी एवं बड़ी भुजाओं को कहते हैं(2019)

(a) क्रमशः m-भुजा एवं n-भुजा

(b) क्रमशः s-भुजा एवं l-भुजा

(c) क्रमशः p-भुजा एवं q-भुजा

(d) क्रमशः q-भुजा एवं p-भुजा


4.   निम्न कोशिकांगकों के युग्म में किस में DNA नहीं होता?(2019)

(a) केन्द्रक आवरण एवं सूत्रकणिका

(b) सूत्रकणिका एवं लयनकाय

(c)  क्लोरोप्लास्ट एवं रसधानियाँ

(d) लयनकाय एवं रसधानियाँ


5.  निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है।(2019)

(a) लयनकाय अन्तर्द्रव्यी जालिका में समवेष्टन प्रक्रिया द्वारा बनते है।

(b) लयनकायों में बहुत से जल अपघटकीय एंजाइम होते है।

(c) लयनकायों के जल अपघटकीय एंजाइम अम्लीय pH में क्रियाशील होते है।

(d) लयनकाय झिल्ली से घिरी हुई संरचनाएँ हैं।


6.    केन्द्रिक के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?(2018)

(a) यह तर्क बनने में भाग लेता है।

(b) यह भित्ति से घिरा रहता है।

(c) विभाजित होती कोशिकाओं में बड़े केन्द्रिक होते हैं।

(d) यह राइबोसोमल RNA संश्लेषण का क्रियाशील स्थल है।


7.   गॉल्जी सम्मिश्र किसमें भाग लेता है?(2018)

(a) जीवाणुओं में श्वसन में

(b) स्रावी पुटिकाओं के बनाने में

(c) वसा अम्ल के अपघटन में

(d) ऐमीनो अम्ल के सक्रियण में


8.  रफ एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम (RER) में निम्नलिखित में से कौन-सी घटना नहीं होती?(2018)

(a) संकेत पेप्टाइड का विदलन

(b) प्रोटीन का ग्लाइकोसिलेशन

(c) प्रोटीन का वलन

(d) फॉस्फोलिपिड संश्लेषण


9.  गलत मिलान का चयन कीजिए(2018)

(a) उपमध्यकेंद्री गुणसूत्र - L-आकारीय गुणसूत्र

(b) ऐलोसोम - लिंग गुणसूत्र

(c) लैंपब्रुश गुणसूत्र - द्विपट्ट के युगली

(d) बहुपट्टीय गुणसूत्र - ऐम्फिबियनों के अंडक


10.निम्नलिखित में कौन-सा एक कोशिकांग ए.टी.पी. बनाने के लिए कार्बोहाइड्रेट से ऊर्जा निकालने के लिए उत्तरदायी होता है?(2017)

 (a) लयनकाय      

(b) राइबोसोम

(c) हरितलवक     

(d) सूत्रकणिका

उत्तर (Answer) 
1.  (b)
2.  (c)
3.  (c)
4.  (d)
5.  (a)
6.  (d)
7.  (b)
8.  (d)
9.  (d)
10. (d)

व्याख्या (Explanation) 

1. रुडोल्फ विर्चो (1855) ने स्पष्ट किया कि कोशिका विभाजित होती है और नई कोशिकाओं का निर्माण पूर्व स्थित कोशिकाओं के विभाजन से होता है (ओमनिस सेलुल-इ-सेलुला)। इस खोज से कोशिका सिद्धांत को अंतिम रूप मिला। 

2. इलेक्ट्रॉन परिवहन के एंजाइम सूत्रकणिका की भीतरी झिल्ली में अंतःस्थापित होते हैं।

3. एक उपमध्यकेन्द्री गुणसूत्र की छोटी भुजा p भजा व बड़ी भुजा q भुजा कहलाती है।

4. लयनकाय एवं रसधानियाँ

5. लाइसोसोम्स (लयनकाय) एकल झिल्ली आवेष्टित पुटिका होते हैं जिनमें जल-अपघटनीय एंजाइम होते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये ER व गॉल्जी कॉम्प्लेक्स की सहक्रिया से बनते हैं। हाइड्रोलिटिक एंजाइमों के प्रीकर्सर RER पर संश्लेषित होते हैं तथा गॉल्जी कॉम्प्लेक्स के निर्माणकारी सिरे को स्थानान्तरित कर दिए जाते हैं। ये प्रीकर्सर फिर एंजाइमों में परिवर्तित कर दिए जाते हैं। एंजाइम फिर बड़े-बड़े वेसाइकल्स में पैक किए जाते हैं तथा उन्हें परिपक्व सिरे से मुक्त कर दिया जाता है। ये वेसाइकल्स एण्डोसोम्स के साथ जुड़कर लाइसोसोम्स का निर्माण करते हैं। लाइसोसोम्स में पाये जाने वाले एंजाइम अम्लीय माध्यम या pH 4.5 पर कार्य करते हैं। यह pH कोशिकाद्रव्य के pH से कम होता है।

6. केंद्रिका झिल्लीरहित गोल अथवा थोड़ी अनियमित संरचना हैं जो क्रोमेटिन से केंद्रिका संगठन क्षेत्र (NOR) पर से जुड़ी रहती हैं। केंद्रिका rRNA संश्लेषण का केन्द्र होते हैं। जब कोशिका में विभाजन होता हैं यह गायब (Disappear) हो जाती हैं। विभाजन पूर्ण होने पर यह पुनः प्रकट हो जाती हैं।

7. गॉल्जी उपकरण विभिन्न कला तंत्र जैसेसिस्टनी नलिका का जाल जिसमें वेसिकल्स व रसधानी वेसाइकल एवं रिक्तिका से मिलकर बना होता हैं जो झिल्ली transformation, स्त्रवण और जटिल जैवअणुओं के निर्माण में भाग लेता हैं। गॉल्जी उपकरण की एक सतह उत्तल (Convex) निर्माणकारी (सिस फेस) और दूसरी सतह अवतल (Concave) परिपक्व सतह (ट्रांस फेस)। सिस फेस अंतर्द्रव्यी जालिका से पदार्थों को ग्रहण करता है जो ट्रांस फेस पर पहुँचता है व स्त्रावी पुटिका के रूप में बाहर हो जाती हैं।

8. चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका (SER) में लिपिड व स्टीरॉल्स संश्लेषण होता हैं। यहाँ पर लिपिड व प्रोटीन का जटिलीकरण लिपोप्रोटीन के निर्माण के लिए होता हैं। RER में प्रोटीन फोल्डिंग (Protein folding), प्रोटीन का ग्लाइकोसाइलेशन और सिग्नल पेप्टाइड का विदलन होता है।

9. पॉलिटीन क्रोमोसोम बहुत बड़े क्रोमोसोम होते है जो समजात क्रोमोसोम के कायिक (Somatic) युग्मन व क्रोमोनेमेटा के बार-बार प्रतिलिपिकरण (Replication) से बनते हैं। ये कीट वर्ग की लार ग्रंथियों में पाये जाते हैं व लार क्रोमोसोम के नाम से जाने जाते हैं।

10. माइटोकॉन्ड्रिया बायोकेमिकल फैक्ट्री का छोटा रूप है जिसमें भोजन व श्वसन substrates को पूरी तरह ऑक्सीकृत कर कार्बन-डाइऑक्साइड व जल में परिवर्तित कर दिया जाता है। उत्पन्न ऊर्जा को प्रारंभ में कोएंजाइम व प्रोस्थेटिक समूह में संग्रह करते है। इसके बाद उसका ऑक्सीडेशन होता व ATP बनते है। माइटोकॉन्ड्रिया से ATP बाहर आकर सभी कार्यों जैसे-पेशी संकुचन, तंत्रिकीय आवेग संचालन, बायोसिनथेसिस, झिल्ली परिवहन, कोशिका विभाजन, गति आदि में सहायता करता है। ATP निर्माण के कारण माइटोकॉन्ड्रिया को शक्तिगृह (Power house of cell) कहते है।


Previous
Next Post »