( Mineral Nutrition )
Previous Year Questions
1. थियोबैसिलस, जीवाणुओं का एक समूह है, जो निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य करने में सहायता करते हैं? (2019)
(a) विनाइट्रीकरण
(b) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(c) रसायन स्वपोषित स्थिरीकरण
(d) नाइट्रीकरण
2. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व कोशिकाओं में स्फीति बनाए रखने के लिए उत्तरदायी है?(2018)
(a) पोटैशियम
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) कैल्शियम
3. पादपों द्वारा लोह का अवशोषण निम्नलिखित में से किस रूप में होता है?(2018)
(a) मुक्त तत्त्व
(b) फेरस
(c) फेरिक
(d) फेरिक और फेरस दोनों
4. मूलाग्रों की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आवश्यक है?(2016)
(a) Ca
(b) Ma
(c) Zn
(d) Fe
5. निम्नलिखित में से कौन सभी तीन वृहद्पोषक हैं?(2016)
(a) मॉलिब्डेनम, मैग्नीशियम, मैंगनीज
(b) नाइट्रोजन, निकिल, फॉस्फोरस
(c) बोरोन, जिंक, मैंगनीज
(d) लौह, ताम्र , मॉलिब्डेनम
6. नाइट्रोजन स्थिरीकरण के दौरान ऑक्सीजन के विषैले प्रभाव से नाइट्रोजिनेज का निष्क्रियकरण किसके द्वारा रोका जाता है?(2015)
(a) जैन्थोफिल
(b) कैरोटिन
(c) साइटोक्रोम
(d) लैगहीमोग्लोबिन
7. प्रकाश संश्लेषण के दौरान निष्कासित ऑक्सीजन जल अणु से आती है। इस अभिक्रिया में निम्नलिखित तत्वों का कौन-सा एक युग्म शामिल हैं?(2015)
(a) मैंगनीज और पोटैशियम
(b) मैग्नीशियम और मॉलिब्डेनम
(c) मैग्नीशियम और क्लोरीन
(d) मैंगनीज और क्लोरीन
8. नाइट्रोजन और पोटैशियम की कमी के लक्षण सबसे पहले कहाँ दिखते हैं?(2014)
(a) जीर्णमान पत्तियों में
(b) तरूण पत्तियों में
(c) जड़ों में
(d) कलियों में
9. फलीदार पादपों में वायवीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण का पहला स्थिर उत्पाद कौन सा है?(2013)
(a) NO2-
(b) अमोनिया
(c) NO3-
(d) ग्लुटामेट
10. हरे पौधों में मैंगनीज का सर्वश्रेष्ठ परिभाषित कार्य क्या है?(2012)
(a) जल का प्रकाश अपघटन
(b) कैल्विन चक्र
(c) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(d) जल अवशोषण
व्याख्या (Explanation)
4 OH- → 2H2O,O2
CommentsEmoticon