Chemistry | States of matter | quiz | Hindi | online learning


States of matter

1. जब एक आदर्श गैस में अनियन्त्रित प्रसार (unrestrained expansion) होता है, तो शीतलता (cooling) उत्पन्न नहीं होती, क्योंकि अणु
(a) व्युत्क्रम तापक्रम से ऊपर होते हैं
(b) आपस में कोई आकर्षण बल उत्पन्न नहीं करते हैं
(c) गतिज ऊर्जा में कमी के बराबर कार्य करते हैं
(d) ऊर्जा ह्रास के बिना संघट्ट (collision) करते हैं

2. एक रिक्त पात्र में 25°C पर मेथेन तथा हाइड्रोजन के समान द्रव्यमान मिश्रित किये जाते हैं। कुल दाब का कितना भाग हाइड्रोजन के द्वारा उत्पन्न होगा?
(a) 1/2
(b) 8/9
(c)  1/9
(d) 16/17

3. एक द्रव अपनी वाष्प के साथ, अपने क्वथनांक पर, साम्यावस्था में है। औसतन, दोनों अवस्थाओं में अणुओं में समान है
(a) अन्तरा-अणुक बल
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) कुल ऊर्जा
 
4. किसी गैस के विसरण की दर होती है
(a) उसके घनत्व के समानुपाती
(b) उसके अणुभार के समानुपाती
(c)  उसके अणुभार के वर्गमूल के समानुपाती
(d)  उसके अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती


5. एक आदर्श गैस के अणुओं का 27°C पर औसत वेग 0.3 मी/से है। 927°C पर औसत वेग होगा
(a) 0.6 मी/से
(b) 0.3 मी/से
(c)  0.9 मी/से
(d)  3.0 मी/से


6. एक वास्तविक गैस के लिए वाण्डरवाल्स समीकरण में अन्तराअणुक बलों की व्याख्या करने वाला व्यंजक है
(a) (V - b)

(b) RT

(c)  

(d) (RT) - 1

7. शुष्क अमोनिया तथा शुष्क हाइड्रोजन क्लोराइड की बोतलों को एक बडी नली के द्वारा जोड़ते हैं। दोनों बोतलों को एक साथ खोलने पर सफेद रंग का अमोनियम क्लोराइड का वलय (ring) सबसे पहले बनेगा
(a) नली के केन्द्र पर
(b) हाइड्रोजन क्लोराइड की बोतल के पास
(c) अमोनिया की बोतल के पास
(d)  नली की पूरी लम्बाई में


8. 02 , N2 ,NH3 तथा CH4 गैसों के लिए वाण्डरवाल्स नियतांक 'a' का मान क्रमशः 1.360, 1.390, 4.170 तथा 2.253 ली2 वायु० मोल- 2 है। सबसे अधिक सुगमता से कौन-सी गैस द्रवित होती है?
(a) O2
(b) N2
(c)  NH3
(d) CH4

9. निऑन का घनत्व सबसे अधिक होगा
(a) STP पर
(b) 0°C तथा 2 वायु० दाब पर
(c) 270°C तथा 1 वायु० दाब पर
(d) 273°C तथा 2 वायु० दाब पर

10. किसी दिये हुए तापक्रम पर मेथेन के विसरण की दर, गैस X से दोगुनी है। गैस X का अणुभार है
(a) 64.0
(b) 32.0
(c)  4.0
(d)  8.0

11. गैसों के अणु गतिज सिद्धान्त के अनुसार, द्विपरमाणुक अणु के लिए
(a) गैस के द्वारा उत्पन्न दाब, अणुओं के माध्य वेग के समानुपाती होता है
(b) गैस के द्वारा उत्पन्न दाब, अणुओं के वर्ग-माध्य मूल वेग के समानुपाती होता है
(c)  अणुओं का वर्ग माध्य मूल वेग तापक्रम के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(d) अणुओं की माध्य स्थानान्तरीय ऊर्जा (mean translational energy), परम ताप के समानुपाती होती है

12. स्थिर आयतन पर, किसी गैस के निश्चित मोलों की संख्या का ताप बढ़ाने पर गैस का दाब भी बढ़ता है, क्योंकि
(a) औसत आण्विक वेग बढ़ जाता है
(b) अणुओं के बीच संघट्टन की दर बढ़ जाती है
(c)  आण्विक आकर्षण बढ़ जाता है
(d) माध्य मुक्त पथ घट जाता है

13. एक रिक्त पात्र में 25°C पर एथेन तथा हाइड्रोजन के समान द्रव्यमान मिश्रित किये जाते हैं। कुल दाब का कितना भाग हाइड्रोजन के द्वारा उत्पन्न होगा?
(a) 1 : 2
(b) 1 : 1
(c) 1 : 16
(d) 15 : 16

14. 50 K पर H2 तथा 800 K पर O2 के वर्ग-माध्य मूल वेगों का अनुपात है।
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 1/4

15. किसी पात्र के एक छिद्र द्वारा H2 के x मिली 5 सेकण्ड में निःसरित (effuse) होते हैं। समान परिस्थितियों में, समान आयतन वाली निम्न गैस के निःसरण (effusion) का समय होगा
(a) 10 सेकण्ड: He
(b) 20 सेकण्ड: 02
(c) 25 सेकण्ड: CO
(d) 55 सेकण्ड: CO2

16. एक आदर्श गैस का संपीड्यता गुणांक (compressibility factor) होता है
(a) 1.5
(b) 1.0
(c) 2.0
(d) अनंत


17.एक गैस आदर्श गैस की भाँति व्यवहार करेगी 
(a) कम ताप तथा कम दाब पर
(b) कम ताप तथा अधिक दाब पर
(c) अधिक ताप तथा कम दाब पर
(d) अधिक ताप तथा अधिक दाब पर

18. क धातु के षट्कोणीय बन्द संकुलित (hexagonal close packed) संरचना में क्रिस्टलीकरण पर, उसकी समन्वय संख्या (coordination number) होगी
(a) 12
(b) 4
(c) 8
(d) 6


19. ताप बढ़ने के साथ जल का पृष्ठ-तनाव
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है
(d) असामान्य व्यवहार प्रदर्शित करता है


20. ताप तथा दाब की समान परिस्थितियों में हीलियम तथा मेथेन के विसरण की दर का अनुपात होगा
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 0.5


21. STP पर एक गैस की संपीड्यता (compressibility) इकाई से कम है अतः
(a) Vm > 22.4 ली
(b) Vm < 22.4 ली
(c) Vm = 22.4 ली
(d) Vm > 44.8 ली


22. हाइड्रोजन का वर्ग-माध्य मूल वेग (rms velocity), नाइट्रोजन के वर्ग-माध्य मूल वेग का √7 गुना है यदि गैस का ताप T हो, तो 
(a) T(H2) = T(N2)
(b) T(H2) > T(N2)
(c) T(H2) < T(N2)
(d) T(H2) = √7 T(N2)


23. 100°C ताप तथा 1 वायुमण्डलीय दाब पर द्रव जल तथा जलवाष्प का घनत्व क्रमशः 1.0 ग्राम सेमी - 3 तथा 0.0006 ग्राम सेमी - 3 है। इस ताप पर एक लीटर वाष्प में जल के अणुओं द्वारा घेरा हुआ आयतन होगा
(a) 6 सेमी 3
(b) 60 सेमी 3
(c) 0.6 सेमी 3
(d) 0.06 सेमी 3


24. स्थिर दाब पर, एक आदर्श गैस के वर्ग-माध्य मूल वेग का मान, घनत्व (d) के साथ निम्न प्रकार परिवर्तित होता है
(a) d2
(b) d
(c) 
(d) 


25. एक ठोस AB की संरचना NaCl के समान है, जिसमें परमाणु A, घन इकाई सेल (cubic unit cell) के कोनों पर स्थित है। यदि किसी एक अक्ष के सभी फलक केन्द्रित (face-centred) परमाणुओं को हटा दिया जाता है, तो प्राप्त ठोस की रस-समीकरणमितीयता (stoichiometry) होगी
(a) AB2
(b) A2B
(c) A4B3
(d) A3B4


Answer
1. (b)
2. (b)
3. (c)
4. (d)
5. (a)
6. (c)
7. (b)
8. (c)
9. (b)
10. (a)
11. (d)
12. (a)
13. (d)
14. (c)
15. (b)
16. (b)
17. (c)
18. (c)
19. (b)
20. (b)
21. (b)
22. (c)
23. (c)
24. (b)
25. (d)
Previous
Next Post »