Digestion and Absorption
पाचन और अवशोषण
1. कोशिकाओं को पहचानिए जिनके स्राव जठर-आंत पथ के
अस्तर को कई प्रकार के एंजाइमों से सुरक्षित करते हैं।
(a) ग्रहणी कोशिकाएँ
(b) मुख्य कोशिकाएँ
(c) गोब्लेट कोशिकाएँ
(d) ऑक्सिन्टिक कोशिकाएँ
2. निम्नलिखित में से कौन-से पारिभाषिक शब्द मानव दंतविन्यास को वर्णित
करते हैं?
(a) पार्श्वदंती, एकबारदंती, समदंती
(b) गर्तदंती, द्विबारदंती, विषमदंती
(c) गर्तदंती, द्विबारदंती, समदंती
(d) पार्श्वदंती, द्विबारदंती, विषमदंती
3. निम्नलिखित में से कौन-सी जठर कोशिकाएँ अप्रत्यक्ष रूप से
रक्ताणु-उत्पत्ति में मदद करती है?
(a) कलश (गोब्लेट) कोशिकाएँ
(b) श्लेष्मा कोशिकाएँ
(c) मुख्य कोशिकाएँ
(d) भित्तीय कोशिकाएँ
4. लीबरकुन-प्रगुहिका की कौन-सी कोशिका एंटीबैक्टीरियल लाइसोजाइम
स्रावित करती हैं?
(a) रजतरंजी कोशिकाएँ
(b) पैनेथ कोशिकाएँ
(c) जाइमोजिन कोशिकाएँ
(d) कुप्फर कोशिकाएँ
5. निम्न में कौन-सा विकल्प अग्नाशयी रसों के संयोजन को सर्वोचित रूप से
दर्शाता है?
(a) एमाइलेज, पैप्टीडेज, ट्रिप्सिनोजन, रेनिन (त्मददप)
(b) एमाइलेज, पेप्सिन, ट्रिप्सिनोजन, माल्टेस
(c) पैप्टीडेज, एमाइलेज, पेप्सिन, रेनिन
(त्मददपदह)
(d) लाइपेज, एमाइलेज, ट्रिप्सिनोजन, प्रोकार्बोक्सीपैप्टी
6. एक दो वर्ष के शिशु को क्रीड़ा पाठशाला में प्रवेश दिलाया गया। वहाँ
दंत परीक्षण पर दंत चिकित्सक ने पाया कि शिशु के बीस दाँत थे। शिशु के कौन-से दाँत
अनुपस्थित थे?
(a) कृतक
(b) रदनक
(c) अग्र-चर्वणक
(d) चर्वणक
7. कौन-से हॉर्मोन
अग्नाशय रस और बाइकॉर्बोनेट के उत्पादन को उद्दीपित करते हैं?
(a) कोलिसिस्टोकाइनिन और सेक्रेटिन
(b) इंसुलिन और ग्लूकेगॉन
(c) एंजियोटेंसिन और एपिनेफ्रिन
(d) गैस्ट्रिन और इंसुलिन
8.निम्नलिखित में से
कौन-सी संरचना यकृत अग्नाशय वाहिनी के ग्रहणी में खुलने वाले रंध्र की देखभाल करती
है?
(a) जठरनिगम अवरोधिनी
(b) ओडाई की अवरोधिनी
(c) अर्द्धचंद्राकार कपाट
(d) त्रिकांत्र कपाट
9. अमाशय
में जठर रस का स्राव होता हैं
(a) पेप्टिक कोशिकाओं से
(b) अम्ल कोशिकाओं से
(c) गैस्ट्रिन का स्राव करने वाली
कोशिकाओं से
(d) भित्तीय कोशिकाओं से
10. मानव में प्राथमिक
दंतविन्यास स्थायी दंतविन्यास से इस नाते भिन्न होता है कि प्राथमिक दंतविन्यास
में निम्नलिखित कौन से प्रकार के दांत नहीं होते?
(a) अग्रचर्वणक (Pre-molar)
(b) चर्वणक (Molar)
(c) कृतक (Incisor)
(d) रदनक (Canines)
11. वह एंजाइम जो सक्कस
एंटेरिकस (आँत रस) में मौजूद नहीं होता?
(a) न्यूक्लिऐज
(b) न्यूक्लिओसाइडेज
(c) लाइपेज
(d) माल्टेज
12. मानवों में दूध के पाचन की
आरंम्भिक क्रिया किस के द्वारा की जाती है?
(a) लाइपेज
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) पेप्सिन
13. फ्रक्टोज का अवशोषण
आँत कि श्लेष्मा कोशिकाओं से होकर रक्त में किस क्रियाविधि के द्वारा होता है?
(a) सक्रिय परिवहन
(b) सुसाध्य परिवहन
(c) सामान्य विसरण
(d) सह-परिवहन क्रियाविधि
14. सामान्य व्यक्ति में, चिंता ग्रस्तता तथा मसालेदार भोजन खाना, इन दोनों से क्या दशा पैदा हो सकती है?
(a) अपाचन
(b) पीलिया
(c) दस्तों का आना
(d) उल्टियाँ
15. अपनी कार्यशीलता के
लिए कार्बोक्सिपेप्टाइडेज को किस की आवश्यकता होती है?
(a) जस्ता
(b) लोहा
(c) निएसिन
(d) ताँबा
16. मानव शरीर में कुछ
खास सहजीवी सूक्ष्मजीव सामान्यतः कहाँ पाये जाते हैं?
(a) अंधनाल (सीकम) में
(b) मुख गुहा के अस्तर तथा जीभ की
सतह पर
(c) कृमिरूप परिशेषिका तथा मलाशय
में
(d) ग्रहणी (डुओडीनम) में
17. मानव नेत्र की शलाका
प्रकार की प्रकाशग्राही कोशिकाओं के भीतर मौजूद होने वाला बैंगनी झलक वाला लाल
वर्णक रोडोप्सिन किसका व्युत्पाद होता है?
(a) विटामिन B1
(b) विटामिन C
(c) विटामिन D
(d) विटामिन A
18. दो दोस्त एक ही मेज
पर बैठे साथ-साथ खाना खा रहे थे। उनमें से एक को कुछ खाना निगलते समय अचानक धसका
लगने लगा। यह धसका लगना ऐसा किस भाग के अनुचित गति के कारण हुआ होगा?
(a) एपिग्लॉटिस (घांटीढ़ापन)
(b) डायफ्राम (मध्यपट)
(c) गर्दन
(d) जीभ
19. निम्न में से कौन-सा व्यस्क
मानव दंतसूत्र को सही प्रदर्शित करता है?
(a) 3/3, 1/1, 3/2, 1/1
(b) 2/2, 1/1, 3/2, 3/3
(c) 2/2, 1/1, 2/2, 3/3
(d) 3/3, 1/1, 3/3, 3/3
20. अग्नाशयी रस का एक घटक जो कि मानव ग्रहणी में डाला
जाता है वह है
(a) एन्टेरोकाइनेज
(b) ट्रिप्सिनोजन
(c) काइमोट्रिप्सिन
(d) ट्रिप्सिन
21. Na+ जैसे वाहक आयन किस प्रकार के
पदार्थों के अवशोषण को सुसाध्य कर देते हैं।
(a) ग्लूकोज तथा वसा अम्लों जैसे
(b) वसा अम्लों तथा ग्लिसरॉल जैसे
(c) फ्रक्टोज तथा कुछ ऐमीनो
अम्लों जैसे
(d) एमीनो अम्लों तथा ग्लूकोज
जैसे
22. यदि किसी कारणवश
हमारी गॉब्लेट (कलश) कोशिकाएँ कार्यविहीन हो जाएँ तो उससे किस पर हानिकारक प्रभाव
पड़ेगा
(a) सिबेशियस ग्रंथियों से सीबम के स्त्रावण पर
(b) शुक्राणुओं के परिपक्वन पर
(c) अंतड़ियों में भोजन की सहज गति
पर
(d) सोमेटोस्टैटिन के उत्पादन पर
23. यदि
किसी कारणवश आहार-नाल के एपिथीलियम की पैराइटल कोशिकाएँ अंशतः कार्यविहीन हो जाए
तो क्या हो सकने की संभावना होगी
(a) आमाशय का चभ् एक दम नीचे गिर जाएगा
(b) स्टीएप्सिन अधिक कार्यक्षम हो
जाएगा
(c) प्रोटीनों का पेप्सिन द्वारा
प्रोटियोजेस तथा पेप्टोन्स में पर्याप्त जल अपघटन नहीं हो पायेगा।
(d) अग्नाशयी एंजाइम और उनमें भी
विशेषतः ट्रिप्सिन तथा लाइपेज ठीक से कार्य नहीं कर पाएंगे।
24. पीलिया (जौंडिस) रोग
किसमें आये दोष के कारण पैदा होता है?
(a) त्वचा तथा आँखें
(b) पाचन तंत्र
(c) परिसंचरण तंत्र
(d) उत्सर्जन तंत्र
25. मानवों में
निम्नलिखित में से किस एक जोड़े के खाद्य घटक आमाशय में बिल्कुल बिना पचे पहुँचते
हैं?
(a) स्टार्च और सेलुलोज
(b) प्रोटीन और स्टार्च
(c) स्टार्च और वसा
(d) वसा और सेलुलोज
26. एक बिल्कुल छोटा शिशु
केवल अपनी माँ के दूध का ही सेवन करता है जो सफेद रंग का होता है मगर शिशु जो
विष्ठा बाहर निकालता है उसका रंग पीला होता है। यह पीला रंग किसके कारण आया होता
है?
(a) डुओडीनम में छोड़ा गया अग्नाशय रस
(b) आँत रस
(c) पित्त रस में से आये हुए
पित्त वर्णक
(d) बिना पचा दूध प्रोटीन केसीन
27. मानवों में भोजन के
पाचन तथा अवशोषण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) स्टार्च का लगभग 60% भाग हमारे मुख में लार
एमाइलेज द्वारा जलअपघटित हो जाता है।
(b) हमारे आमाशय की आक्सेण्टिक
कोशिकाओं से पुरोएन्जाइम पेप्सिनोजन का स्राव निकलता है।
(c) फ्रक्टोज तथा ऐमीनों अम्लों
का, आँत म्यूकोसा में से अवशोषण Na+ जैसे
वाहक आयनों की सहायता से होता हैं
(d) काइलोमाइक्रॉन्स छोटे
लाइपोप्रोटीन कण होते हैं जिनका आँत में से रक्त कोशिकाओं में परिवहन होता है।
28. यदि एक
वर्ष से कम की आयु वाले शिशुओं को स्तन-पान छुड़वाकर कम प्रोटीन तथा कम कैलोरी के
अल पोषण वाले आहार
(a) पेलाग्रा
(b) क्वाशियोरकोर
(c) मैरेस्मस
(d) रिकेट्स
29. आम तौर से एक रोगी को
विशेषकर अधिक मांस, मसर,
दूध, अण्डे आदि का अधिक सेवन करने की सलाह तब
दी जाती है जब वह पीड़ित हो रहा हो
(a) अरक्तता से
(b) स्कर्वी से
(c) क्वाशियोरकोर से
(d) रिकेट्स से
30. यदि जठर ग्रंथियों की
पेराइटल कोशिकाओं के स्रवण को किसी एक संदमक के द्वारा रोक दिया जाए तो क्या
परिणाम होगा?
(a) HCl के स्त्राव की अनुपस्थिति में, निष्क्रिय पेप्सिनोजनसक्रिय पेप्सिन में परिवर्तित नहीं होगा।
(b) ग्रहणी श्लेष्मता से
एंटेरोकाइनेज नहीं निकलेगा और इस तरह ट्रिप्सिनोजन का ट्रिप्सिन में परिवर्तन नहीं
हो पायेगा।
(c) जठर रस में काइमोसिन का अभाव
होगा।
(d) जठर रस में पेप्सिनोजन का
अभाव होगा।
31. निम्नलिखित में से
कौन सा एक वसा-घुलनशील विटामिन और उससे संबंधित अभाव रोग है?
(a) कैल्सिफेरॉल-पेलाग्रा
(b) ऐस्कार्बिक एसिड-स्कर्वी
(c) रेटिनाल-जिरोप्थेलमिया
(d) कोबोलएमीन-बेरी-बेरी
32. निम्नलिखित में से
कौन-सी एक प्रकार की स्तनीय कोशिकाएँ वायवीय रूप में ग्लूकोज का कार्बन डाईऑक्साइड
में उपापचय करने में सक्षम नहीं होती?
(a) लाल रक्त कोशिकाएँ
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(c) अरेखित पेशी कोशिकाएँ
(d) यकृत कोशिकाएँ
33. संभवतः
अरक्तता से पीड़ित एक व्यक्ति के रक्त क परीक्षण से पता चला कि उसके रक्त में बिना
हीमोग्लोबिन वाले बड़े अपरिपक्व केन्द्रकयुक्त रक्ताण थे। बताइए इन लक्षणों को दूर
करने में उसे अपने आहार में निम्नलिखित में उसे किस चीज की अतिक्ति मात्रा बढ़ानी
चाहिए
(a) थायमीन
(b) फोलिक अम्ल तथा कोबेलएमीन
(c) राइबोफ्लेविन
(d) लौह यौगिक
34. सिक्रेटिन तथा कोलिसिस्टोकाइनिन
पाचन हॉर्मोन है। इनका स्रवण कहाँ होता है?
(a) ग्रसनी
(b) क्षुद्रांत्र
(c) ग्रहणी
(d) जठरनिगम आमाशय
35. भोजन
के अवशोषण का कार्य करने वाली अंतड़ियों की एपिथीलियम कोशिकाओं की सतह पर
(a) जाइमोजन कणिकाएँ होती है।
(b) कोशिकापायी आशय होते है
(पिनोसाइटिक वेसिकल)
(c) भक्षकाणुक आशय होते है
(फेगोसाइटिक वेसिकल)
(d) सूक्ष्मांकुर होते है
(माइक्रोविलाई)
Answer
1. (c)
2. (b)
3. (d)
4. (b)
5. (d)
6. (c)
7. (a)
8. (b)
9. (d)
10. (a)
11. (a)
12. (c)
13. (b)
14. (a)
15. (a)
16. (a)
17. (d)
18. (a)
19. (c)
20. (b)
21. (d)
22. (c)
23. (c)
24. (b)
25. (d)
26. (c)
27. (c)
28. (b)
29. (c)
30. (a)
31. (c)
32. (a)
33. (b)
34. (c)
35. (d)
1 comments:
Write commentsCrack the NEET with 650+ in 3 months of preparation?Join YVS NEET Exam Coaching in Delhi
ReplyCommentsEmoticon