Chemistry | Mole Concept and Stoichiometry | quiz | Hindi | online learning

Mole Concept and Stoichiometry

1. निम्न में से किस व्यंजक में विलयन की सान्द्रता, ताप के साथ परिवर्तित नहीं होती है?
(a) मोलरता
(b) नाॅर्मलता
(c) फार्मलता
(d) मोललता


2. MnSO4 के निम्न में परिवर्तन पर इसका तुल्यांकी भार इसके अणुभार का आधा रह जाता है
(a) 
(b) 
(c) 
(d) 


3.  1.5 N H2O2 विलयन की आयतन शक्ति है
(a) 4.8
(b) 8.4
(c) 3.0
(d) 8.0


4. अम्लीय विलयन में एक मोल सल्फाइट आयन के साथ अभिक्रिया करने के लिए आवश्यक KmnO4 के मोलों की संखया होगी
(a) 2/5
(b) 3/5
(c) 4/5
(d) 1


5. फॉस्फोरस अम्ल (H3PO3) के 0.3 M की नॉर्मलता है
(a) 0.1
(b) 0.9
(c) 0.3
(d) 0.6


6. 6.3 ग्राम ऑक्सेलिक अम्ल डाइहाइड्रेट का 250 मिली जलीय विलयन बनाया जाता है। इस विलयन के 10 मिली को पूर्ण उदासीन करने के लिए 0.1 N NaOH का आयतन होगा
(a) 40 मिली
(b) 20 मिली
(c) 10 मिली
(d) 4 मिली

7. K2Cr2O7 का प्रयोग करते हुए Na2S2O3 का आयोडोमिट्री द्वारा मानकीकरण (standardisation) करने के लिए, K2Cr2O7 का तुल्यांकी भार होगा
(a) अणुभार/2
(b) अणुभार/6
(c) अणुभार/3
(d) अणुभार के समान


8. एक किग्रा में इलेक्ट्रॉन के मोलों की संख्या है
(a) 
(b) 
(c) 
(d) 


9.  निम्न में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम् होगी? 
(a) 24 ग्राम C (12)
(b) 56 ग्राम Fe (56)
(c) 27 ग्राम Al (27)
(d) 108 ग्राम Ag (108)


10. पोटैशियम डाइक्रोमेट विलयन का मोहर लवण के अम्लीय विलयन के साथ, डाइफेनिलऐमीन सूचक की उपस्थिति में, अनुमापन किया जाता है। डाइक्रोमेट के प्रति मोल के लिए आवश्यक, मोहर लवण के मोलों की संख्या होगी
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6


11. (2 M) HCL के 250 मिली के साथ (0.5 M) HCL के 750 मिली मिलाने से प्राप्त विलयन की मोलरता होगी
(a) 0.875 M
(b) 1.00 M
(c) 1.75 M
(d) 0.975 M


12. एक गैसीय हाइड्रोकार्बन दहन पर 0.72 ग्राम जल और 3.08 ग्राम CO2 देता है । हाइड्रोकार्बन का मूलानुपाती सूत्र है
(a) C2H4
(b) C3H4
(c) C6H5
(d) C7H8


13. एक विशेष गैसीय मिश्रण में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के द्रव्यमानों का अनुपात 1 : 4 है। इनकी अणु संख्याओं का अनुपात है
(a) 1 : 4
(b) 7 : 32
(c) 1 : 8
(d) 3 : 16


14. एक वाणिज्य रेजिन का आण्विक सूत्र C8 H7SO3 Na है। (आण्विक भार = 206 ) इस रेजिन की Ca2+  आयन की अधिकतम अन्तहण क्षमता (मोल प्रति ग्राम रेजिन) क्या है?
(a) 1/103
(b) 1/206
(c) 2/309
(d) 1/412


15. एक फ्लास्क में 0.06N ऐसीटिक अम्ल के 50 मिली विलयन में 3 ग्राम सक्रियत काष्ठ कोयला मिलाया गया। एक घण्टे के पश्चात् उसे छाना गया और निस्यन्द की प्रबलता 0.042 N पाई गई। अधिशोषित ऐसीटिक अम्ल की मात्रा (काष्ठ-कोयले के प्रति ग्राम पर) है
(a) 18 मिग्रा
(b) 36 मिग्रा
(c) 42 मिग्रा
(d) 54 मिग्रा


16. 0.02 मोल [Co(NH3)SO4]Br तथा 0.02 मोल [Co(NH3)Br]SO4 वाले एक मिश्रण X  का 2 लीटर विलयन बनाया जाता है। 
मिश्रण X का 1 ली + AgNO3 (अधिकता में) → Y
मिश्रण  X का 1 ली +  BaCl2 (अधिकता में) → Z
Y तथा Z के मोलों की संख्या होगी
(a) 0.01, 0.01
(b) 0.02, 0.01
(c) 0.01, 0.02
(d) 0.02, 0.02





Answer
1. (d)
2. (b)
3. (b)
4. (a)
5. (d)
6. (a)
7. (b)
8. (d)
9. (a)
10. (d)
11. (a)
12. (d)
13. (b)
14. (d)
15. (a)
16. (a)
Previous
Next Post »