कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला - कांकरे (छ.ग.)
संविदा भर्ती
कुल पद - 79
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि – 31-08-2020,
5:30 बजे तक
पोस्ट नाम –
- परिचारिका
- प्रयोगशाला तकनीशियन
- फार्मासिस्ट
- ड्रेसर
आधिकारिक अधिसूचना यहाँ क्लिक करें -
https://cdn.s3waas.gov.in/s35c04925674920eb58467fb52ce4ef728/uploads/2020/08/2020081171-1.pdf
ऑफ़लाइन फॉर्म पीडीएफ यहां क्लिक करें -
https://cdn.s3waas.gov.in/s35c04925674920eb58467fb52ce4ef728/uploads/2020/08/2020081171-1.pdf
योग्यता
1. परिचारिका- B.Sc नर्सिंग उत्तीर्ण की या जीएनएम कोर्स और महीने में लाइव
पंजीकरण छत्तीसगढ़ नर्सिंग परिषद
2. प्रयोगशाला तकनीशियन - 10+2 के साथ डी.एम.एल.टी. पाठ्यक्रम से मान्यता प्राप्त संस्थान और जियो सीजी में पंजीकरण पैरामेडिकल काउंसिल
3. फार्मासिस्ट - बी फार्मा / एम फार्मा मान्यता से संस्था और में पंजीकृत होना चाहिए छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल
4. ड्रेसर - आर्थोपेडिक के साथ 10+2 ड्रेसर पैरामेडिकल पाठ्यक्रम और पंजीकृत छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल काउंसिल
रिक्ति का विवरण
1. परिचारिका - 50
2. प्रयोगशाला तकनीशियन – 15
3. फार्मासिस्ट - 08
4. ड्रेसर – 06
वेतन (प्रति माह)
1. परिचारिका – 16500/-
2. प्रयोगशाला तकनीशियन –
15000/-
3. फार्मासिस्ट - 15000/-
4. ड्रेसर – 14000/-
1. शैक्षणिक योग्यता - 70 प्रतिशत।
2. लिखित परीक्षा- 30 अंक लिखित परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम अंक आने पर मेरिट सूची हेतु अपात्र घोषित कर दिया जावेगा।
आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में ही व्यवस्थित करें
1. आवेदन
2. निवास प्रमाण पत्र
3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
4. जाति प्रमाण पत्र
5. पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
6. 10वीं की अंकसूची जन्म की प्रमाणीकरण हेतु
7. अन्य प्रमाण पत्र।
कैसे करें आवेदन
1.सबसे पहले लिंक https://cdn.s3waas.gov.in/s35c04925674920eb58467fb52ce4ef728/uploads/2020/08/2020081171-1.pdf पर जाएं।
फिर आवेदन पत्र का एक प्रिंट लें
2. इसके बाद आप फॉर्म भरें
3. फॉर्म कैसे भरें इसका उदाहरण
- उम्मीदवार का नाम / उम्मीदवार का पूरा नाम हिंदी में - सोनम xxxx
- पिता / पति का नाम - xxxxx xxxxxx
- जन्म तिथि - (अंको में) 01/10/2000
- (शब्दों में) –one, october, two thousand
- आयु दिनांक 01/01/2020 से - वर्ष 19 माह 03 दिन 0
- पूरा पता – b-25 शंकर नगर छत्तीसगढ़
- मोबाइल नंबर – 0000000000
- रोजगार कार्यालय का नाम एवं जीवित पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक - छत्तीसगढ़,C01252500000, 09/08/2020
- और अन्य प्रश्न भी आवेदन फॉर्म में दिए गए हैं उसका डिटेल भी भरे
- उसके बाद मार्कशीट और अन्य डॉक्यूमेंट लगाएं
- फिर पोस्ट कर दें
CommentsEmoticon