NEET - गमन एवं संचलन - [Locomotion and Movement] - Question Solved

 Locomotion and Movement

गमन एवं संचलन


1.        निम्न में कौन-सा पेशीय विकार वंशागत है? 

(a)  बोटुलिज्म

(b) अपतानिका

(c) पेशीय दुष्पोषण

(d)  माइस्थेनिया ग्रेविस

 

2.        उचित विकल्प का चयन करो।

(a) सात युग्म वर्टिब्रोस्टरनल, तीन युग्म वर्टिब्रोकांडूल एवं दो वर्टिब्रल पसलियाँ होती है।

(b) 8वीं, 9वीं एवं 10वीं पसलियों का युग्म उरोस्थि के साथ प्रत्यक्ष संधि बनाता है।

(c) 11वीं एवं 12वीं पसलियों का युग्म काचाभ उपास्थि की सहायता से उरोस्थि के साथ संयोजित होता है।

(d) प्रत्येक पसली एक पतली चपटी अस्थि है एवं सभी पसलियाँ पृष्ठभाग में वक्षीय कशेरुकों एवं अधर भाग  में उरोस्थि के साथ जुड़ी होती हैं

 

3.        कंकाल पेशी संकुचन में कैल्शियम महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह

(a) ऐक्टिन तंतु से मायोसिन शीर्ष को अलग कर देता है।            

(b) मायोसिन एटीपीऐज से बँधकर उसे क्रियाशील करता है।

(c) ट्रोपोनिन से बँधकर ऐक्टिन के सक्रिय स्थल के आवरण को हटा देता है मायोसिन के लिए

(d) मायोसिन क्रॉस सेतु और ऐक्टिन तंतु के मध्य आबंध निर्माण को रोकता है।

 

4.        एटलस एवं एक्सिस के बीच का जोड़ किस प्रकार का होता है?

(a)  रेशीय जोड़

(b) उपास्थियुक्त जोड़

(c) साइनोवियल जोड़

(d)  सैडल जोड़

 

5.        पेशी संकुचन के दौरान क्रॉस-ब्रिज क्रिया के लिए मायोसिन के सक्रिय स्थलों को उजागर करने के लिए उत्तरदायी आयन का नाम बताइये

(a) सोडियम

(b) पोटैशियम

(c) कैल्शियम

(d) मैग्नीशियम

 

6.        उत्तरोत्तर उद्दीपनों के बीच विश्रांति की कमी के कारण होने वाला दीर्घकालिक पेशी संकुचन कहलाता है

(a)   टिटेनस       

(b)  टोनस

(c) ऐंठन (स्पाज्म)  

 (d) थकान

 

7.        निम्नलिखित में से कौन-सा कंकाल-तंत्र का कार्य नहीं है?

(a) खनिजों का भंडारण

(b) देह-ऊष्मा का उत्पादन

(c) संचलन

(d) रक्ताणुओं का उत्पादन

 

8.        निम्नलिखित में से कौन-सी संधि किसी प्रकार की  गति की अनुमति नही देती?

(a) उपास्थिल संधि

(b) सायनोवियल संधि

(c) कंदुक खल्लिका संधि (बाल व साँकिट संधि)

(d) रेशेदार संधि

 

9.  मानव के कंकाल तंत्र में जोड़ों के प्रकार और उसके उदाहरण का सही मेल से चयन कीजिए

जोड़ों के प्रकार - उदाहरण

(a) उपास्थि युक्त संधि - फ्रंटल और पैराइटल के बीच

(b) धुराग्र (पाइवेट) संधि - तीसरे और चैथे ग्रीवा कशेरुकाओं के बीच

(c) कब्जा (हिंज) संधि - ह्यमरस और अंस मेखला के बीच

(d) विसी (ग्लाइडिंग) - कार्पल्स के बीच

 

10.   प्रेरक न्यूरॉन द्वारा पेशी तंतु का उद्दीपन कहाँ पर होता है?

(a) तंत्रिका-पेशी जंक्शन

(b) अनुप्रस्थ नलिकाएँ

(c) पेशीरेशक

(d) पेशीद्रव्य जालिका

 

11.   मनुष्यों में प्रचलन के संदर्भ में सही कथन चुनिए

(a) प्रोजेस्ट्रॉन के कम स्तर के कारण वृद्ध व्यक्तियों में ऑस्टियोपोरेसिस (अस्थि-सुषिरता) हो जाती है।

(b) यूरिक अम्ल के क्रिस्टलों के जोड़ पर एकत्रित हो जाने पर उनका शोध होता है।

(c) कशेरुक दंड में 10 वक्षीय कशेरुक होते हैं।

(d) समीपवर्ती कशेरुकों के बीच की संधि रेशेदार संधि होती है।

 

12.   पेशी अथवा कंकाल तंत्रों से संबंधित एक विशिष्ट विकार के संबंध में सही कथन चुनिए

(a) पेशीय दुष्पोषण - बढ़ती जाती आयु के साथ पेशियों का छोटा होते जाना

(b) अस्थि सुषिरता - बढ़ती जाती आयु के साथ अस्थि संहति में गिरावट आना तथा अस्थि भंगों की प्रबल - संभावनाएँ

(c) मायेसथीनिया ग्रेविस - स्वप्रतिरक्षा विकार जिसमें मायोसिन तंतुओं का सरकना नहीं हो पाता।

(d) गाऊट - कैल्शियम के सामान्य से अधिक जमाव के कारण संधियों का शोध।

 

13.   निम्नलिखित में से किस एक जोड़े के रासायनिक पदार्थों को सही श्रेणीबद्ध किया गया है?

(a) कैल्सिटोनिन तथा थाइमोसिन - थाइरॉइड (अवटुग्रंथी) के हॉर्मोन

(b) पेप्सिन तथा प्रोलेक्टिन - आमाशय में स्त्रावित होने वाले दो पाचक एन्जाइम

(c) ट्रोपोनिन तथा मायोसिन - रेखित पेशियों में पाये जाने वाले सम्मिश्र प्रोटीन      

(d) सेक्रेटिन तथा रोडोप्सिन - पॉलीपेप्टाइड हॉर्मोन्स

 

14.   निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्णन है जो सामान्य नव कंकाल के एक विशेष भाग का सही वर्णन कर रहा है?

(a) प्रथम कशेरूक एक ऐसा ऐक्सिस है जो अनुकपाल अस्थिकंद से संधि बनाता है।

(b) नौवीं तथा दसवीं जोड़ी की पसलियाँ मुक्त पसलियाँ कहलाती है।

(c)  ग्लीनॉइड गुहा एक गर्त है जिसमें जांघ की अस्थि आकर जुड़ती है।

(d) कपाल की पेराइटल हड्डी तथा टेम्पोरल हड्डी एक तंतुवत् संधि द्वारा जुड़ी होती है।

 

15.   निम्नलिखित में से किस एक विकल्प में से तीन चीजों को उनकी समूहन श्रेणी के साथ सही मिलाया गया है?

चीजें - समूह

(a) साइटोसीन, यूरेसिल, थायमीन - पाइरिमिडीन्स

(b) मैलियस, इंकस, कॉक्लिया - कर्णास्थियाँ

(c) इलियम, इश्चियम, प्यूबिस - श्रोणी-मेखला की कॉक्सल हड्डियाँ

(d) एक्टिन, मायोसिन, रोडोप्सिन - पेशी प्रोटीन्स

 

16.   कोहनी संधि किस प्रकार की संधि का उदाहरण है?

(a) कन्दुक खल्लिका संधि

(b) धुराग्र संधि

(c) हिंज संधि

(d) विसर्पण संधि

 

17.   निम्नलिखित में से किस एक पद में उसकी कुल सही संख्या दी गयी है?

 (a) डायबिटीज (मधुमेह रोग) के प्रकार - 3

(b) मानव में ग्रीवा कशेरूकाएँ - 8

(c) मानव में मुक्त पसलियाँ - 4

(d) प्रोटीनों में पाये जाने वाले ऐमीनो अम्ल - 16

 

18.   मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सा शारीरिक लक्षण सही है?

(a) कपाल तंत्रिकाएँ - 10 जोड़ी 

(b) मुक्त पसलियाँ - 2 जोड़ी

(c) कॉलर हड्डियाँ - 3 जोडी

(d) लार ग्रंथियाँ -  1 जोड़ी

 

19.   निम्नलिखित में से कौन-सा एक जोड़ा सही मिलाया गया है?

(a) तंतुवत् संधि - अंगुल्यस्थियों के बीच

(b) उपास्थि संधि - करोटि हड्डियाँ

(c) विसर्पण संधि - अनुक्रमिक कशेरूकों के जाइगैपोफाइसिसों के बीच

(d) हिंज संधि - कशेरुकाओं के बीच

 

20.   अंसकूट प्रवर्ध नामक संरचना विशिष्टतः कहाँ पायी जाती है?

(a) मेंढक की करोटि में।  

(b) स्तनियों के शुक्राणु में।

(c) स्तनियों की श्रोणी मेखला में।       

(d) स्तनियों की अंस मेखला में।