जैव प्रौद्योगिकी:सिद्धातं व प्रकाम
NEET - 2019
1. निम्नलिखित कथन प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिऐज एंजाइम के लक्षणों का वर्णन करते हैं। गलत कथन को चुनिए।
(a) यह एंजाइम डी.एन.ए. पर एक विशिष्ट पैलीन्ड्रोमिक न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम की पहचान करता है।
(b) यह एंजाइम डी.एन.ए. पर पहचाने हुए स्थान पर डी.एन.ए. अणु को काटता है।
(c) यह
एंजाइम
डी.एन.ए.
को
विशेष
स्थलों
पर
जोड़ता
है
और
दो
में
से
केवल
एक
लड़ी
को
काटता
है।
(d) यह एंजाइम प्रत्येक लड़ी
पर विशेष स्थलों
पर शर्करा-फास्फेट
रज्जु को काटता
है।
NEET - 2019
2. जैव अणुओं के एक मिश्रण में किससे उपचार करके डी.एन.ए. अवक्षेपण को प्राप्त किया जा सकता है?
(a) शीतित क्लोरोफार्म से
(b) आइसोप्रोपेनाल से
(c) शीतित
इथेनॉल
से
(d) कमरे के तापमान
पर मिथेनॉल से
NEET - 2019
3. एंजाइमों के बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्पादन के लिए सूक्ष्मजीवों को उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन से उपकरण की आवश्यकता होती है?
(a) जैवरियेक्टर
(b) बी.ओ.डी. ऊष्मायित्र
(c) अवमल उपचारक
(d) औद्योगिक
ओवन
NEET - 2018
4. पॉलिमरेज शृंखला अभिक्रिया (PCR) में चरणों का सही क्रम क्या है?
(a) विकृतीकरण, विस्तरण, अनीलन
(b) अनीलन, विस्तरण, विकृतीकरण
(c) विस्तरण, विकृतीकरण, अनीलन
(d) विकृतीकरण,
अनीलन,
विस्तारण
NEET - 2017
5. एगरोज जैल में पृथक हुए डी.एन.ए. खंड को किसके अभिरंजन के बाद देखा जा सकता है?
(a) ब्रोमोफिनॉल ब्ल्यू
(b) एसीटोकार्मीन
(c) एनिलीन ब्ल्यू
(d) इथिडियम ब्रोमाइड
NEET - 2017
6. डी.एन.ए. के खंड कैसे होते हैं?
(a) धनात्मक आवेशित
(b) ऋणात्मक
आवेशित
(c) उदासीन
(d) वे अपने आमाप के अनुसार धनात्मक या ऋणात्मक आवेशित हो सकते हैं
NEET-2017
7. वह एक जीन, जिसकी अभिव्यक्ति रूपान्तरित कोशिका की पहचान करने में सहायता करती है उसे क्या कहा जाता
(a) वरणयोग्य
चिह्नक
(b) संवाहक
(c) प्लैज्मिड
(d) संरचनात्मक
जीन
NEET- 2017
8. जैल वैद्युतकण संचलन के दौरान ऐगरोज जैल पर डी.एन.ए. खंडों की गति के लिए कौन-सा मानदंड होगा?
(a) अपेक्षाकृत बड़े आमाप का खंड, अपेक्षाकृत दूर जाता है
(b) अपेक्षाकृत छोटे आमाप
का
खंड,
अपेक्षाकृत
दूर
जाता
है
(c) धनात्मक आवेशित खंड अपेक्षाकृत दूर के सिरे पर जाता है
(d) ऋणात्मक आवेशित खंड
गतिमान नहीं होते
NEET - 2017
9. बाजार में भेजने से पहले, अभिव्यक्त प्रोटीन के पृथक्करण और शुद्धीकरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) प्रतिप्रवाह प्रक्रमण
(b) अनुप्रवाह
प्रक्रमण
(c) जैवप्रक्रमण
(d) पश्चउत्पादन
प्रक्रमण
NEET-II 2016
10. विलोडित टैंक जैव रिऐक्टर किस लिए अभिकल्पित किए गये हैं?
(a) सारी
प्रक्रिया
के
दौरान
ऑक्सीजन
की
प्राप्यता
बनाये
(b) प्रवर्धन नलिका में अवायवीय दशाओं को बनाये रखने के लिए
(c) उत्पादों के शुद्धिकरण के लिए
(d) उत्पादों
में परिरक्षकों को
मिलाने के लिए
NEET – II 2016
11. एक ही प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लिएज से काटे गये एक विजातीय DNA और प्लाज्मिड को पुनर्योगज प्लाज्मिड बनाने के लिए जिसका उपयोग करके इन्हें जोड़ा जा सकता है?
(a) पॉलिमरेज III
(b) लाइगेज
(c) Eco R1
(d) टेक पॉलिमरेज
NEET – II 2016
12. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुप्रवाह प्रक्रमण का एक अवयव नहीं है?
(a) परिरक्षण (b) अभिव्यक्ति
(c) पृथक्करण (d) शुद्धिकरण
NEET – II 2016
13. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिबंधन एन्जाइम कुंठित सिरे उत्पन्न करता है?
(a) Xho I
(b) Hind III
(c) Sal I
(d) Eco
RV
NEET – I 2016
14. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्लाज्मिड का अभिलक्षण नहीं है?
(a) स्थानान्तरण योग्य
(b) एकल
-रज्जुकीय
(c) स्वतन्त्र प्रतिकृतीयन
(d) वृत्तीय
संरचना
NEET – I 2016
15. टेक पॉलिमरेज एन्जाइम किससे प्राप्त किया जाता है?
(a) बैसिलस सबटिलिस
(b) स्यूडोमोनास प्यूटिडा
(c) थर्मस
एक्वेटिकस
(d) थियोबैसिलम
फेरोक्सीडेन्स
NEET – I 2016
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लिएज है?
(a) डीएनएज I
(b) आरएनएज
(c)
हिन्द-II
(d) प्रोटिएज
NEET – I 2016
17. DNA अंगुलिछापी की किसी भी तकनीक के लिए ( निम्नलिखित में से किस एक की आवश्यकता नहीं होती?
(a) प्रतिबंधन एन्जाइम
(b) DNA-DNA संकरण
(c) पॉलीमरेज शृंखला अभिक्रिया
(d) जिंक
अंगुलि
विश्लेषण
NEET – 2015
18. DNA को विशिष्ट स्थानों पर काट देना किसके आविष्कार से संभव हुआ?
(a) प्रोब्स
(b) सलैक्टेबल मार्करस
(c) लाइगेज
(d) रेस्ट्रिक्शन
एन्जाइम
NEET – 2015
19. उस DNA अणु को क्या कहते हैं जिसमें क्लोनिंग के लिए रुचि वाली जीन को समाकलित किया जाता है?
(a) टेम्प्ले
(b) वेक्टर
(c) करियर
(d) रूपान्तरक
NEET – 2014
20. गुणसूत्रीय DNA के विश्लेषण में सदर्न संकरण तकनीक में क्या प्रयुक्त नहीं होता?
(a) वैद्युत कण संचलन
(b) शोषण
(c) स्वविकिरणी चित्रण
(d) पी.सी.आर.
NEET – 2014
21. कौन-सा संवाहक DNA के केवल एक छोटे टुकड़े को क्लोन कर सकता है?
(a) जीवाणु का कृत्रिम गुणसूत्र
(b) यीस्ट का कृत्रिम गुणसूत्र
(c) प्लाज्मिड
(d) कॉस्मिड
NEET – 2014
22. मानव जीनोम अनुक्रमण के लिए आमतौर पर प्रयुक्त वैक्टर है
(a) T- DNA
(b) बी.ए.सी.
और
वाइ.ए.सी
(c) अभिव्यक्ति वैक्टर
(d) T/A क्लोनिंग वैक्टर
NEET – 2013
23. एक रासायनिक अभिक्रिया में प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लिएज द्वारा जनित DNA खण्ड को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है
(a) अपकेन्द्रीयकरण
(b) पॉलिमरेज शृंखला अभिक्रिया
(c) वैद्युत
संचालन
(इलैक्ट्रोफोरेसिस)
(d) प्रतिबन्धन
मापन
NEET – 2013
24. जीव और उसकी कोशिका भित्ति निम्नकारक एन्जाइम के लिए निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) जीवाणु - लाइसोजाइम
(b) पादप कोशिकाएँ - सेलुलोज
(c) शैवाल
- मिथाइलेज
(d) कवक – काइटिनेज
NEET – 2013
25. अपुनर्योगजी जीवाणुओं की नीली निवह के विपरीत पनर्योगजी जीवाणुओं की निवह दिखायी देती हैं क्योंकि
(a) अपुनर्योगजी
जीवाणुओं
में
बीटा-गैलेक्टोसाइडेज
रहता
(b) अपुनर्योगजी जीवाणुओं में एल्फा-गैलेक्टोसाइडेज का निवेशन निष्क्रियण होता है
(c) पनर्योगजी जीवाणुओं में एल्फा-गैलेक्टोसाइडेज का निवेशन निष्क्रियण होता है।
(d) पुनर्योगजी जीवाणुओं में ग्लाइकोसाइडेज एन्जाइम का निष्क्रियण होता है
NEET – 2013
26. E coil क्लोनिंग वेक्टर pBR322 के दिए जा रहे आरेखीय प्रतिदर्श में निम्नलिखित में से किस एक विकल्प के भाग भागों की सही पहचान की गयी है?
(a) Ori-मूल कर्तन एंजाइम
(b) rop-घट गयी परासरणी दाब
(c) Hind III Eco R1 -चयनशील
(d) ampR ,tetR ऐंन्टीबायोटिक प्रतिरोधी
जीन्स
NEET – 2012
27. PCR तथा रेस्ट्रिक्शन फ्रैगमेन्ट लेंथ पोलिमॉर्फिज्म विधियाँ किसमें उपयोग की जाती है?
(a) एन्जाइमों का अध्ययन
(b) आनुवंशिक रूपांतरण
(c) DNA अनुक्रमण
(d) आनुवंशिक
फिंगरप्रिंटिंग
NEET – 2012
28. न्यूक्लिक अम्ल का एकल रज्जु जिसके साथ एक रेडियोधर्मी अणु जोड दिया गया हो, क्या कहलाता है?
(a) वेक्टर
(b) चयनशील मार्कर
(c) प्लाज्मिड
(d) प्रोब
NEET – 2012
29. PCR में उपयोग किये जाने वाले DNA पॉलीमरेज से सम्बन्धित कौन-सा एक कथन सही है?
(a) इसका उपयोग गृहणकर्ता कोशिकओं में आप्रवेशित DNA को लाइगेज कराने (जोड़ने) में किया जाता है।
(b) यह एक चयनशील चिन्हक की तरह काम करता है।
(c) इसे एक वाइरस से पृथक किया जाता है।
(d) यह उच्च ताप पर क्रियाशील बना रहता है
NEET – 2012
30. रूपांतरण हेतु DNA से लेपित सूक्ष्म कण जिनको ‘‘जीन गन से दागा जाता हो किसके बने होते हैं?
(a) रजत अथवा प्लेटिनम
(b) प्लेटिनम अथवा जिंक (जस्ता)
(c) सिलिकॉन अथवा प्लेटिनम
(d) स्वर्ण
अथवा
टंगस्टन
NEET Mains– 2012
31. बॉयोलिस्टिक (जीन गोलाबारी) किसके लिए उपयुक्त
(a) रोगजनक संवाहकों को निष्क्रिय करना।
(b) पादप
कोशिकाओं
का
रूपान्तरण।
(c) संवाहकों के साथ जोड़कर पुनर्योगज DNA का बनाना
(d) DNA फिंगर प्रिंटिंग।
NEET Mains– 2012
32. आनुवशिंक इन्जीनियरिंग में ऐन्टीबायोटिक्स का उपयोग किस लिए किया जाता है?
(a) वरण
योग्य
चिन्हकों
के
रूप
में।
(b) स्वस्थ संवाहकों के चुनने में।
(c) ऐसे अनुक्रमणों के रूप में जहाँ से प्रतिकृतियन प्रारंभ होता
(d) संवों को संक्रमण-रहित बनाए
रखना।
33. नीचे दिये जा रहे में पॉलीमरेज चेन रीऐक्शन (PCR) के तीन चरण (A,B,C) दिखाए गए हैं। निम्नलिखित में से किस एक विकल्प में एक चरण का निरूपण सही पहचाना गया है?
(a) B- लगभग 98°C के तापमान पर विकृतन जिससे दो DNA रज्जुक पृथक हो गये।
(b) A- लगभग 50°C के तापमान पर विकृतन।
(c) C-
तापस्थायी
DNA
पॉलीमरेज
की
उपस्थिति
में
विस्तारण।
(d) मधुमेह
A- प्राइमरी के
दो सेटों के
साथ ऐनीलीन।
NEET Mains– 2012
34. निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान गलत है?
(a) कायिक संकरण-दो विविध कोशिकाओं का संलयन
(b) वेक्टर
DNA-t-RNA
का
संश्लेषण
स्थल
(c) सूक्ष्मप्रचारण-पौधों का काफी संख्या में ‘‘इन विट्रो उत्पादन
(d) कैलस-टिशू कल्चर
में उत्पादित कोशिकाओं
की अव्यवस्थित मात्रा
NEET– 2011
35. एक रेस्ट्रिक्शन (प्रतिबंधन) एंन्डोन्यूक्लिएज को म्बव त्प् का नाम दिया गया है। इसमें भाग “बव” किसके लिए है?
(a) colon (वृहदांत्र)
(b) coelom (देहगुहा)
(c) coenzyme (सहएन्जाइम)
(d) Coil
(कोलाई)
NEET– 2011
36. दिये गये DNA रज्जुक के एक अंश में ऐसा नमूना दर्शाया गया है जिसमें विपरीत रज्जुकों के बेस अनुक्रम में कुछ विशेष बात दिखायी गयी है। बताइए कि यह विशेष बात क्या है?
5 – GAATTC –
3] 3 – CTTAAG - 3
(a) प्रतिकृतिकरण सम्पूर्ण हो चुका है।
(b) लोपन उत्परिवर्तन
(c) आरंभकारी कोडॉन 5‘ सिरे पर है।
(d) बेस
जोड़ों
का
पेलिंड्रोमिक
अनुक्रम
(विलोमानुक्रम)
NEET– 2011
37. एक कोई रोगी है जो अनुमानतः एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (उपार्जित प्रतिरक्षा न्यूनता संलक्षण) से पीड़ित है इसकी पहचान के लिए आप कौन-सी निदान तकनीक की सलाह देंगे?
(a) एलिसा
(b) एम आर आइ
(c) अल्ट्रा साउण्ड
(d) विडाल
NEET Mains– 2011
38. निम्न में से कौन-सी एक तकनीक आनुवंशिकी अभियांत्रिक जीवित जीवों को संभव बनाती है?
(a) संकरण
(b) पुर्नसंयोजित
DNA
तकनीक
(c) ग्-किरण परावर्तन
(d) भारी समस्थानिकों द्वारा चिन्हित करना
NEET - 2010
39. उच्चतर जीवधारियों के भीतर जीनों की क्लोनिंग के लिए वेक्टर (वाहक) के रूप में निम्नलिखित में से किस एक का उपयोग किया जाता है?
(a) साल्मोनेला टाइफीम्यूरियम
(b) राइजोपस निग्रीकैन्स
(c) रेट्रोवाइरस
(d) बैक्यूलोवाइरस
NEET - 2010
40. विलोडित-टैंक जैवरियेक्टरों को किस के लिए तैयार किया गया है?
(a) उत्पाद का शोधन
(b) संवर्धन पात्र के अवायवीय दशाओं को सुनिश्चित करना
(c) सम्पूर्ण
प्रक्रिया
के
दौरान
ऑक्सीजन
की
उपलब्धता
(d) उत्पाद
में परिरक्षकों को
जोड़ा जाना
NEET - 2010
41. अनुषंगी DNA किस एक क्षेत्र में एक उपयोगी साधन होता है
(a) लिंग निर्धारण
(b) फोरेन्सिक
विज्ञान
(c) आनुवंशिक इंजिनियरिंग
(d) अंग प्रतिरोपण
NEET - 2010
42. रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएज वे एन्जाइम होते हैं
(a) जो विशिष्ट न्यूक्लिओटाइड अनुक्रम को पहचान सकते हैं ताकि DNA लाइगेज का आबंधन किया जा सके।
(b) जो DNA पॉलीमरेज एन्जाइम की क्रिया को रोक देते
(c) जिनसे DNA अणु के सिरों से न्यूक्लिओटाइड्स हटा सकते हैं।
(d) जो
DNA
अणु
के
भीतर
विशिष्ट
स्थलों
पर
काट
लगा
सकते
हैं।
NEET - 2010
NEET - 2010
43. रेडियोधर्मी अणु से निहित DNA अथवा त्छ। खंड को क्या कहते हैं?
(a) प्रोब (b) क्लोन
(c) प्लाज्मिड (d) वाहक
NEET Mains- 2010
44. मोनोक्लोनल एन्टीबॉडी के लिए कौन-सा कथन सही है?
(a) लोमासोम्स
(b) मीजोसोम्स
(c) प्लाज्मिड्स
(d) न्यूक्लिओइड्स
NEET Mains- 2010
45. आनुवंशिक इंजीनियरी में किसी पसंदीदा DNA खंड (जीन) को एक वेक्टर (वाहक) के द्वारा परपोषी कोशिका के भीतर स्थानांतरण किया जाता है। इस प्रसंग में निम्नलिखित साधनों (A-D) पर विचार कीजिए और फिर आगे दिये जा रहे विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए कि इनमें से किस एक को या किन (एक से अधिक) को वाहकध्वाहकों के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
(A) एक बैक्टीरियम
(B) प्लाज्मिड
(C) प्लाज्मोडियम
(D) जीवाणुभोजी
विकल्प:
(a) केवल (A)
(b) केवल (A) और (C)
(c) केवल
(B)
तथा
(D)
(d) केवल (A), (B) तथा (D)
NEET - 2009
46. निम्नलिखित में से किस एक विजातीय DNA को सली पौधों में डालने के लिये सामान्यतः उपयोग में लाया जाता है?
(a) पेनिसीलियम एक्सपैंसम
(b) ट्राइकोडर्मा हरजिएनम
(c) मेलॉयडोगाइने एन्कॉग्निआ
(d) एग्रोबैक्टीरियम
ट्यूमीफेसिएंस’
NEET - 2008
47. ऐंटीबायोटिक प्रतिरोध जीन का, प्लाज्मिड वाहक के साथ जोड़ा जा सकना जिससे संभव हुआ?
(a) DNA पॉलीमरेजों से
(b) एक्सोन्यूक्लिऐजों से
(c) DNA
लाइगेस
से
(d) एंडोन्यूक्लिएजों
से
NEET - 2008
48. जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस (वैद्युत कणसंचलन) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) क्लोनिंग वाहकों के साथ जोड़ कर पुनर्योजनी DNA का बनाया जाना।
(b) DNA अणु को पृथक करना।
(c) DNA को खण्डों में काटना।
(d) DNA
खण्डों
को
उनके
साइज
के
अनुसार
पृथक
करना।
NEET - 2008
49. शाकनाशी-प्रतिरोधी आनुवंशिकतः रूपांतरित (GM) फसलों के उत्पादध्उपयोग का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
(a) पर्य-प्रेमी शाकनाशियों को बढ़ावा देना
(b) स्वास्थ्य
सुरक्षा
के
लिए
खाद्य
वस्तुओं
में
शाकनाशी
का
संचयन
कम
करना
(c) मानव श्रम का उपयोग किए बिना ही खेत से खरपतवारों का सफाया कर देना
(d) बिना शाकनाशियों का उपयोग
किये ही खेत
से खरपतवारों को
दूर कर देना
NEET - 2006
50. आनुवंशिक इंजीनियरी में दो बहुत उपयोगी सूक्ष्मजीव कौन से हैं?
(a) ऐशरिश्चिया
कोलाई
तथा
ऐग्रोबैक्टरियम
ट्यूमीफेसिएस
(b) विब्रियो कॉलेरी तथा पूंछयुक्त जीवाणुभोजी
(c) डिप्लोकॉकस स्पी. तथा स्यूडोमोनास स्पी.
(d) क्राउन-गॉल जीवाणु
सीनारैब्डिटिस एलीगैन्स
NEET - 2006
51. रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएज क्या करता है?
(a) DNA अणु को यादृच्छिक काटता है।
(b) DNA
अणु
को
विशिष्ट
स्थलों
पर
काटता
है।
(c) केन्द्रक के भीतर DNA के संश्लेषण को रोकता है।
(d) DNA का संश्लेषण।
NEET - 2004
52. रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएजों के विषय में क्या सही है?
(a) ये आनुवंशिक इंजीनियरी में दो DNA अणुओं के बंधन में काम आते है।
(b) ये पात्रे DNA संश्लेषण में काम आते हैं।
(c) ये
जीवाणुओं
द्वारा
अपनी
सुरक्षा
यांत्रिकी
के
अंश
के
रूप
में
संश्लिष्ट
किए
जाते
हैं।
(d) ये स्तनी कोशिकाओं में
मौजूद होते हैं
ताकि कोशिका के
मारने पर DNA
का निम्नीकरण हो
सके।
NEET - 2004
53. पारजीनी जीवों में, लक्ष्य ऊतक में पारजीन की अभिव्यक्ति किसके द्वारा निर्धारित होती है?
(a) पारजीन (ट्रांसजीन)
(b) उन्नायक (प्रोमोटर)
(c) संवाहक
(रिपोर्टर)
(d) संवृद्धिकर (एन्हेंसर)
NEET - 2003
54. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवाणु पौधों में आनुवंशिक इंजीनियरिंग में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाता है?
(a) क्लॉस्ट्रिडियम सेप्टिकम
(b) जैथोमोनास सिट्राइ
(c) बेसिलस कोएगुलेन्स
(d) ऐग्रोबैक्टीरियम
ट्यूमीफेसिएन्स
NEET - 2003
55. हॉल ही के वर्षों में मानव विकास के अध्ययन के लिए, mt-DNA के तथा Y-गुणसूत्र के DNA अनुक्रमों (न्यूक्लियोटाइड अनुक्रमों) पर विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए कि
(a) ये छोटे होते हैं और इसलिए अध्ययन के लिए आसान होते हैं
(b) ये
एकजनकीय
उद्भव
के
होते
हैं
और
पुनर्योजन
में
भाग
नहीं
लेते
(c) इनकी संरचना बहुत विस्तार से जान ली गई है
(d) जीवाश्म
अवशेषों के नमूनों
से इनका अध्ययन
किया जा सकता
है
NEET - 2002
56. किसकी खोज के कारण आनुवंशिक अभियांत्रिकी में DNA का तोड़-फोड़ संभव हो सका?
(a) रेस्ट्रीक्शन
एण्डोन्यूक्लियेज
(b) DNA लाइगेज
(c) ट्रांसक्रिप्टेज
(d) प्राइमेज
NEET - 2001
57. अभी तक खोजे गए प्लाज्मिड्स में अधिकतम क्षारकों की संख्या हैं
(a) 50 किलो बेस
(b) 500 किलो
बेस
(c) 5000 किलो बेस
(d) 5 किलो
बेस
NEET - 2001
58. निम्न में से कौन सा एन्जाइम डी.एन.ए. को विशिष्ठ स्थलों पर काटता है?
(a) रेस्ट्रीक्शन
एण्डो
न्यूक्लियेजेज
(Eco-R1)
(b) लाइगेज
(c) एक्सोन्यूक्लियेज
(d) एल्केलाइन
फॉस्फेटेज
NEET - 2001
59. T4-जीवाणुभोजी का एक उत्परिवर्ती स्ट्रेन R-H E.coil बवसप जीवणु का अपघटन नहीं कर पाता है लेकिन जब दो स्ट्रेन R-HX तथा R-HY को मिलाया जाता है तो यह म्. बवसप का अपघटन कर देता है, इसका कारण है
(a) जीवाणुभोजी जंगली प्रकार में बदल जाता है
(b) इसमें उत्परिवर्तन नहीं हुआ है
(c) दोनों स्ट्रेनों में सिस्ट्रोन समान थे
(d) दोनों
स्ट्रेनों
में
सिस्ट्रोन
अलग-अलग
थे
NEET - 2001
60. लेडरबर्ग के रेप्लीका प्लेटिंग प्रयोग में स्ट्रेप्टोमायसीन प्रतिरोधी विभेद प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया गया?
(a) न्यूनतम
माध्यम
एवं
स्ट्रेप्टोमायसीन
(b) पूर्ण माध्यम और स्ट्रेप्टोमायसीन
(c) केवल न्यूनतम माध्यम
(d) केवल पूर्ण माध्यम