NEET Zoology Body Fluids and Circulation Questions Solved in Hindi



Body Fluids and Circulation 

 शरीर द्रव तथा परिसंचरण


 

1.     यकृत निवाहिका शिरा द्वारा यकृत में रुधिर कहाँ से आता है?

(a) हृदय    (b) आमाशय

(c) वृक्क    (d) आंत्र


2.     उन रुधिर कोशिकाओं के नाम बताइये, जिनकी संख्या में कमी होने पर रुधिर-थक्कन प्रक्रिया में गड़बड़ हो सकता है और जिसके कारण शरीर से काफी रुधिर बह सकता है

(a) उभयरंजी (न्यूट्रोफिल)

(b) बिंबाणु (थ्रोम्बोसाइट)

(c) रक्ताणु (इरिथ्रोसाइट)

(d) श्वेताणु (ल्यूकोसाइट)


3.     सीरम रुधिर से भिन्न होता है, क्योंकि 

(a) उसमें स्कंदन कारक नहीं होते

(b) उसमें प्रतिपिण्ड नहीं होतेे

(c) उसमें ग्लोब्युलिन नहीं होते   

(d) उसमें ऐल्ब्युमिन नहीं होते


4.     फुप्फुस धमनी के भीतर रुधिर दाब होता है

(a) फुप्फुस शिरा के भीतर जितना होता है उससे अधिक होता

 (b) महाशिरा के भीतर जितना होता है उससे कम होता है।

(c) उतना ही जितना महाधमनी के भीतर होता है।

(d) कैरोटिड के भीतर जितना होता है उससे अधिक होता है।


5.     निम्नलिखित जंतुओं में से किस एक में दो अलग-अलग परिसंचरण पथ होते हैं?

(a) छिपकली (b) व्हेल

(c) शार्क    (d) मेंढक


6.     परानुकंपी तंत्रिकीय संकेत हृदय के कार्य-संचालन को कैसे प्रभावित करते हैं?

(a) हृदय स्पंदन गति और हृदय निकास को कम करके।

(b) हृदय स्पंदन गति, ह्वदय निकास पर बिना प्रभाव किये बढ़ जाती है।

(c) हृदय स्पंदन गति और हृदय निकास दोनों बढ़ जाते हैं।

(d) हृदय स्पंदन गति कम हो जाती है लेकिन हृदय निकाय बढ़ जाता है।


7.     यहाँ एक सामान्य मनुष्य का मानक ई.सी.जी. (विद्युत हृदयलेख) का आरेख दिया गया है। पी-तरंग (पी. वेब) क्या दर्शाती है?

(a) दोनों आलिन्द संकुचित हो रहे हैं।

(b) निलय के संकुचन का आरंभ हो रहा है।

(c) प्रकुंचन का आरंभ।

(d) प्रकुंचन का समापन।


8.     निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव अंग है जिसे प्रायः लाल रक्त कणिकाओं का ‘‘कब्रिस्तान‘‘ कहा जाता

 (a) पित्ताशय

 (b) वृक्क (गुर्दा)

 (c) प्लीहा (तिल्ली)

 (d) यकृत (जिगर)


9.     मानवों में ‘‘हिंज बंडल‘‘ नामक संरचना किस अंग में पायी जाती है?

(a) मस्तिष्क    (b) हृदय

(c) वृक्क       (d) अग्न्याशय


10.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्लाज्मा प्रोटीन रक्त के स्कंदन में भाग लेता है?

(a) एक एल्ब्युमिन

(b) सीरम एमाइलेज

(c) ग्लोब्युलिन

(d) फाइब्रिनोजन


11.  यदि किसी कारणवश मानव हृदय के त्रिवलनी कपाट के कंडरा रज्जुओं को होने वाली किसी क्षति के कारण हृदय अंशतः कार्यविहीन हो जाता है, तो उसका तात्कालिक प्रभाव क्या होगा?

(a) पेसमेकरकाम करना बंद कर देगा।

(b) रक्त के वापिस बायें एट्रियम (आलिन्द) में प्रवाहित होने की प्रवृत्ति होगी।

(c) फुफ्फुसीय धमनी में रक्त का प्रवाह कम हो जाएगा।

(d) महाधमनी में रक्त का प्रवाह कम हो जाएगा।


12.  किसी इंजेक्शन लगायी जा सकने वाली सामग्रीध्औषधि को कहां पर लगाया जा सकता है ताकि बिना किसी प्रकार के खतरे के शरीर के भीतर उसका तीव्रतम वितरण होे सके

(a) धमनियाँ

(b) शिराएँ

(c) लसीका वाहिकाएँ

(d) पेशियाँ


13.  मानवों के रक्त प्लाज्मा में पाये जाने वाले ग्लोब्यूलिन प्राथमिक तौर पर किस काम में शामिल होते हैं?

(a) रक्त का थक्का बनना

(b) शरीर की सुरक्षा क्रियाविधियाँ

(c) देह तरलों का परासरण संतुलन

(d) रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन


14.  हिस्टैमीन तथा प्राकृतिक प्रतिस्कंदक हिपेरिन के मोन का संबंध, श्वेत रक्त कोशिकाओं के किस प्रारूप से

(a) इओसिनरागियों से

(b) एकलाणुओं से

(c) उदासीनरागियों से

(d) बेसोफिल से


15.  सर्वाधिक क्रियाशील भक्षकाणुक श्वेत रक्त कोशिकाएँ कौन-सी होती है?

(a) इओसीनरागी तथा लसीकाणु  

(b) उदासीनरागी तथा एकलाणु

(c)उदासीनरागी तथा इओसीनरागी 

(d) लसीकाणु तथा महाभक्षकाणु


16.  मानवों में, रक्त का पश्च महाशिरा में से, अनशिथिली दाहिने आलिन्द में, पहुँचना किसके कारण होता है?

(a) शिरा-आलिन्द नोड का उत्तेजन

(b) पश्च महाशिरा तथा आलिन्द के बीच का दाब अंतर

(c) शिरा वाल्वों का धक्का देकर खुल जाना

(d) चूषण खिंचाव


17.  निम्नलिखित की एक-एक बूंद चार स्लाइडों पर अलग- अलग रखी गयी। बताइएँ इनमें से किसमें स्कंदन नहीं होगा?

(a) फुफ्फुस शिरा से लिया गया सम्पूर्ण रक्त।

(b) रक्त प्लाज्मा।

(c) रक्त सीरम।

(d) लसीका तंत्र की वक्ष वाहिनी में से लिया गया नमूना।


18.  निम्नलिखित में से किस एक में खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है?

(a) फेरेटिमा     (b) पेरीप्लेनेटा

(c) हिरूडिनेरिया  (d) ऑक्टोपस


19.  आपको कहा गया है कि एक रोगी का रक्त लेना है और उसे रक्त कणिकाओं तथा प्लाज्मा के विश्लेषण के लिए परखनली में रखना है। आपको निम्नलिखित चार प्रकार की परखनलियाँ भी दी गई। बताइये इस काम के लिये आप इनमें से किस एक का उपयोग नहीं करेंगे?

(a) शीतलित परखनली

(b) हिपेरिन से युक्त परखनली

(c) सोडियम ऑक्जैलेट से युक्त परखनली

(d) कैल्शियम बाइकार्बोनेट से युक्त परखनली


20.  एक रोगी में उसका हृदय-पेसमेकर सामान्य ढग काम नहीं कर रहा। डॉक्टरों ने पाया कि उस रोगी में एक कृत्रिम पेसमेकर लगाना होगा। बताइये उसे संभवतः कहाॅ पर लगाया जाएगा?

(a) पुरकिन्जे तंत्र पर

(b) शिरा-आलिन्द पर्व पर

(c) आलिन्द-निलय पर्व पर

(d) आलिन्द-निलय बंडल पर


21.  हिंज का बंडल एक जाल होता है

(a) पेशी रेशों का जो समस्त हृदय भित्तियों में फैले होते हैं

(b) पेशी रेशों का जो मात्र निलय भित्ति में पाए जाते हैं

(c) तंत्रिका रेशों का जो निलयों में फैले होते हैं

(d) तंत्रिका रेशों का जो समुचे हृदय में पाए जाते हैं


22.  हृदय की धड़कन की उत्पत्ति का आवेग कहाँ से उत्पन्न होता है?

(a) एस.ए. नोड 

(b) ए.वी. नोड

(c) वेगस तंत्रिका

(d) हृदय तंत्रिका


23.  लिम्फ (लसिका) के लिये निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) श्वेताणु तथा सीरम

(b) कुछ प्रोटीन और रक्ताणु को छोड़कर रक्त के सभी घटक

(c) रक्ताणु, श्वेताणु और प्लाज्मा

(d) रक्ताणु, प्रोटीन तथा पट्टिकाणु