NEET - Biology - Environmental Issues - Question Solved


Environmental Issues

पर्यावरण के मुद्दे


1. निम्न में से कौन सी विधि नाभिकीय अपशिष्टों के निपटान के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हैं? 
(a) अपशिष्ट को पृथ्वी की सतह के नीचे गहरी चट्टानों में - दबा देना। 
(b) अपशिष्ट को अंतरिक्ष में दाग देना। 
(c) अपशिष्ट को अंटार्कटिका में हिम आच्छादन में दबा देना। 
(d) अपशिष्ट को गहरे महासागर के नीचे चट्टानों में डाल देना।

2. निम्नलिखित में से गैसों का कौन-सा युग्म हरित गृह प्रभाव के लिए मुख्य रूप में उत्तरदायी है? 
(a)  कार्बनडाइऑक्साइड और मिथेन 
(b) ओजोन और अमोनिया 
(c) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन 
(d) नाइट्रोजन और सल्फर डाइऑक्साइड 

3. पॉलीब्लेंड, पुनश्चक्रित रूपांतरित प्लास्टिक का महीन पाउडर है जो निम्नलिखित में से किसके लिए एक सुयोग्य पदार्थ के रूप में पुष्टिकृत हुई है। 
(a)  नलियाँ और पाइप बनाने में 
(b) प्लास्टिक की थैलियाँ बनाने में 
(c) उर्वरक के रूप में 
(d) सड़क के निर्माण में

4. निम्न प्रोटोकॉल में किसका उद्देश्य वायुमंडल में क्लोरोफ्लोरोकार्बनों के उत्सर्जन को कम करना था? 
(a)  जिनेवा प्रोटोकॉल 
(b) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल 
(c) क्योटो प्रोटोकॉल 
(d) गोथनबर्ग प्रोटोकॉल

5. समतापमंडल में, ओजोन के विकृतीकरण और आण्विक ऑक्सीजन की विमुक्ति में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है? 
(a)  Fe       
(b) Cl 
(c) कार्बन    
(d) ऑक्सीजन

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वितीयक प्रदूषक है। 
(a)  SO2    
(b) CO2
(c) CO       
(d) 03  

7. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है? 
(a)  16 सितम्बर 
(b) 21 अप्रैल 
(c) 5 जून
(d) 22 अप्रैल

8. ऐरोसॉल के विषय में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मान्य नहीं है? 
(a)  ये मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। 
(b) ये वर्षा और मानसून की पद्धति को परिवर्तित करते हैं। 
(c) इनके कारण कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होती हैं। 
(d) ये कृषि भूमि पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

9. निम्नलिखित में से किसके बहिःस्रावों के कारण प्रदूषित होने वाले जल-निकायों में जैव रासायनिक ऑक्सीजन मांग (BOD) प्रदूषण के लिए एक अच्छा सूचक नहीं है? 
(a)  पेट्रोलियम उद्योग 
(b) शर्करा उद्योग 
(c) घरेलू वाहित मल 
(d) दुग्ध उद्योग

10. कार्बनिक अपशिष्ट से भरी किसी झील में क्या हो सकता।
(a) अधिक पोषक पदार्थों के कारण मछलियों की समष्टि में वृद्धि
(b) ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियों का मर जाना 
(c) खनिजों के कारण जलीय जीवों की समष्टि में वद्धि 
(d) शैवाल-स्फुटन के कारण झील का सूख जाना

11. जलीय खाद्य- शृंखला में अधिकतम DDT की सांद्रता किसमें होगी? 
(a)  केकड़ा
(b) ईल 
(c) पादपप्लवक
(d) समुद्री गल

12. वातावरण में किस गैस की कमी होने पर त्वचा के कैंसर के अवसर बढ़ जाएंगे? 
(a)  अमोनिया
(b) मीथेन 
(c) नाइट्रस ऑक्साइड 
(d) ओजोन

13. संयुक्त वन प्रबन्धन की धारणा भारत में किस वर्ष प्रस्तावित की गयी थी? 
(a)  1980 s 
(b) 1990 s
(c) 1960 s
(d) 1970 s

14. एक नदी में जब कार्बनिक अपशिष्ट से भरपूर घरेलू वाहित मल बहकर गिरता हो, तो उसका परिणाम क्या होगा? 
(a) बायोडिग्रेडेबल पोषण के कारण मछली का उत्पादन बढ़ जाएगा। 
(b) ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियाँ मर जाएगी। 
(c) शैवाल प्रस्फुटन के कारण नदी जल्दी ही सूख जाएगी। 
(d) जलीय भोजन की समष्टि में वृद्धि हो जाएगी।

15. वर्ष 2012 में जलवायु परिवर्तन पर दलों का यु. एन. सम्मेलन कहाँ हुआ था? 
(a) डोहा     
(b) लीमा 
(c) बारसा   
(d) डरबन

16. अम्लीय वर्षा वातावरण में किसकी सांद्रता की अधिकता के कारण होती है? 
(a) SOऔर  CO
(b) CO2 और CO 
(c) O3 और धूल 
(d) SO2 और NO2

17. जलीय निकायों का यूट्रोफिकेशन, जिसके कारण मछलियाँ मरने लगती हैं, किसकी उपलब्धता न होने के  कारण होता है? 
(a) प्रकाश
(b) आवश्यक खनिज 
(c) ऑक्सीजन
(d) भोजन

18. अनुक्रमिक पोषी स्तर पर विष की सांद्रता बढ़ने को क्या कहते हैं? 
(a) जैव अपकर्षण 
(b) जैव रूपान्तरण 
(c) जैव भूरासायनिक चक्र 
(d) जैव आवर्धन 

19. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरण में SO2 प्रदूषण का योग्य संकेतक है? 
(a) शंकुधारी       
(b) शैवाल 
(c) कवक         
(d) लाइकेन 

20. एक रासायनिक प्रोद्यौगिक संस्थान के निकास में लगा हुआ स्क्रबर क्या हटाता है? 
(a) सल्फर डाईक्साआइड जैसी गैस। 
(b) 5 माईक्रोमीटर के या इससे बड़े कणिकीय पदार्थ। 
(c) ओजोन और मीथेन जैसी गैस। 
(d) 2.5 माइक्रोमीटर के या इससे छोटे कणिकीय पदार्थ।


21. किसी स्थान पर वृक्षों पर लाइकेनों की प्रचुर मात्रा में वृद्धि क्या संकेत देती है? 
(a) वृक्ष अत्यधिक स्वस्थ हैं 
(b) वृक्ष भारी पीड़ा से ग्रस्त हैं 
(c) वह स्थान अत्यधिक प्रदूषित है 
(d) वह स्थान प्रदूषित नहीं है।

22. वायुमण्डल का वह क्षेत्र जिसमें ओजोन परत उपस्थित है, उसे क्या कहा जाता है? 
(a) आयनमंडल 
(b) मध्यमंडल 
(c) समतापमंडल 
(d) क्षोभमंडल 

23. क्योटो संल्लेख (प्रोटोकॉल) का अनुमोदन कहाँ हुआ था? 
(a) CoP-3
(b) CoP-5 
(c) CoP-6
(d) CoP-4 

24. वैश्विक ऊष्ण का नियंत्रण किया जा सकता है
(a) वनोन्मूलन को कम करके, जीवाश्म ईंधन का उपयोग कम करके 
(b) पेड़ों को लगाना कम करके, जीवाश्म ईंधन का उपयोग बढ़ा करके
(c) वनोन्मूलन में वृद्धि करके, जनसंख्या वृद्धि की दर को कम करके 
(d) वनोन्मूलन में वृद्धि करके, ऊर्जा के उपयोग की कारगरता को कम करके। 

25. वायु प्रदूषण निरोध और नियंत्रण अधिनियम कब लागू हुआ? 
(a) 1975   
(b) 1981 
(c) 1985   
(d) 1990 

26. एक ऐसे क्षेत्र में, जिसमें DDT को बड़े व्यापक रूप में इस्तेमाल किया गया था, वहाँ के पक्षियों की आबादी बहुत ज्यादा गिर गयी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि? 
(a) पक्षियों ने अंडे देना बंद कर दिया। 
(b) उस क्षेत्र में केंचुओं की समाप्ति हो गयी। 
(c) नाग सांप सिर्फ पक्षियों का ही भोजन करते थे। 
(d) पक्षियों द्वारा दिए गये बहुत से अंडो से बच्चे बाहर नहीं निकले।

27. निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन गलत है? 
(a) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में अधिकतर वन लुप्त हो चुके
(b) वायुमण्डल के ऊपरी भाग की ओजोन, प्राणियों के लिए हानिकारक होती है। 
(c) ग्रीन हाऊस इफैक्ट (हरित गृह प्रभाव) एक प्राकृतिक परिघटना है। 
(d) अलवण जल पिंडों में यूट्रोफिकेशन (जल सुपोषण)।

28. जैवरासायनिक ऑक्सीजन माँग (BOD) का मापन किस एक काम में इस्तेमाल की जाने वाली विधि हैं? 
(a) मलजल (सीवेज) में जैविक पदार्थ की मात्रा का पता लगाना 
(b) तेल से चलाए जाने वाले स्वचलित वाहनों के इंजनों की कार्यक्षमता का हिसाब लगाना 
(c) व्यापारिक स्तर पर दही बनाने में सैकेरोमाइसीज सेरेविसी की सक्रियता मापना 
(d) RBCs की, ऑक्सीजन को वहन करने की कार्य-क्षमता का हिसाब लगाना

29. जल सुपोषण होना प्रायः किसमें देखा जाता है? 
(a) मरुस्थलों में 
(b) अलवणीय झीलों में 
(c) महासागर में 
(d) पहाड़ों में 

30. निम्नलिखित परिवर्णी शब्दों में किसका पूर्ण विस्तृत रूप सही है? 
(a) IPCC = इन्टरनेशनल पैनल फॉर क्लाइमेंट चेन्ज 
(b) UNEP = यूनाइटेड नेशन्स एन्वार्यमेंट पॉलिसी 
(c) EPA = एनवायरनमेंटल पोल्यूशन एजेंसी 
(d) IUCN = इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर एंड नैचुरल रिसोर्सेज



Answer

1. (a)
2. (a)
3. (d)
4. (b)
5. (b)
6. (d)
7. (a)
8. (c)
9. (a)
10. (b) 
11. (d)
12. (d)
13. (a)
14. (b)
15. (a)
16. (d)
17. (c)
18. (d)
19. (d)
20. (a)
21. (d)
22. (c)
23. (a)
24. (a)
25. (b)
26. (d)
27. (b)
28. (a)
29. (b)
30. (d)