इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय 2020 - संविदा भर्ती- पूरा जानकारी

 


संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन


इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट, सरगुजा में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यसे नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र रिष्ठ वैज्ञानिक एंव प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, बरिमा, मैनपाट् सरगुजा (..) 497111 को सम्बोधित साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से दिनांक 09.10. 2020 सायंकाल 5.00 जे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में वेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैनिर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगाडाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र जिम्मेदार नही होगाव्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे/खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार ही किये जावेंगेदों का विवरण निम्नानुसार हैं:

दनाम - दनामसंविदा का निश्चित वेत(रूपये प्रतिमाह)

कार्यक्रम हायक (पौध रोग विज्ञान) - 25780

सहायक ग्रेड-II - 18420

वाहन चालक - 14200

भृत्य - 11360

 

आवेदकी अंतितिथि:- 09.10. 2020

 

शैक्षणिक आर्हता :- इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय गैर शिक्षकीय सेवा भर्ती विनिमय 2016 में उल्लेखित  अनुसार होगी

पदनाम - शैक्षणिक अर्हता

कार्यक्रम सहायक (पौध रोग विज्ञान) - किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालसे 2.75/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 | | OGPA के साथ पौध रोग विज्ञान में कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि 

सहायक ग्रेड-II - केन्द्र शास/राज्य शासन/विश्वविद्यालय/राज्य शासन के मण्डल /निगम/योग/प्राधिकरण या न्य किसी शासकीय संस्थान में समकक्ष या उच्चतम पद से सेवानिवृत सेवानिवृत कर्मचारी मिलने पर 2. |  

1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नात

2. किसी भी मान्यता प्राप्त सस्था से डाटा एंट्री आपरेटर /प्रोग्रामिमे एक वर्षीय - डिप्लोमा प्रमाण पत्र। 

3. कम्पुटर के सबंध मे परीक्षा ली जावेगी। 


वाहचालक - 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा हल्के वाहन का जीवित लाईसेन्स (वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जावेगी)

भृत्य  - 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण

नियम एवं शर्ते

1. वेदन पत्र के साथ स्व सत्यापित सभी सभी प्रमाण पत्र एंव नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो संलग्न करें

2. परोक्त सभी पदों को भरने /भरने का तथा रिक्त पदों की संख्या को बढाने/घटाने का पूर्ण अधिकार विश्वविद्यालय को होगा तथा किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति त्पन्न होने पर विश्वविद्यालय का निर्णय अतिम एंसर्वमान्य होगा

3. भर्ती की प्रक्रिया इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय गैर शिक्षकीय सेवा र्ती विनिमय 2016 में विहित प्रावधान अनुसाकी जावेगी

4. विश्वविद्यालय अधिसूचना क्र./ स्था.04/स्ति क्रं.114/2020/6414 दिनांक 20.01.2020 द्वारा संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिये ये स्कोकार्ड के आधार पर किया जावेगा

5. अनुसूचित नजाति, अनुसूचित जाति एंव अन्य पिछडा र्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण छत्तीसगढ लोक सेवा (..जा./.जा.एं.पि.वर्ग हेतु आरक्ष) नियम 2012 के अनुसार होगा

6. छत्तीसगढ की स्थानीय महिला उम्मीदवारों हेतु प्रत्येक संवर्ग में 30 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसाउपलब्ध होगा

7. निःशक्तजनों हेतु 06 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार उपलब्ध रहेगा

8. अभ्यर्थीयों को छ0ग0 राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है(प्रमाण पत्र सलग्न करें)

9. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , एंव अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थीयों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक हैप्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना संभव नही होगा आवश्यकता होने पर विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र की वैद्यता की जांच करा सकता है

10. आवेदपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 09.10. 2020 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एंव 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिएजन्मतिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें

11. अनुसूचित जाति, नुसूचित जनजाति , एंव अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थीयों महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में सिथिलता हेतु छ0ग0 शासन के नियमों एंव शर्तों के अनुसार रहेगी

12. दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतयु सीमा में 05 (पांच) वर्ष की छुट प्राप्त होगी

13. सहायक ग्रेड II के पद पर सेवा निवृत र्मचारीयों की नियुक्ति 70 वर्ष तक दी जा सकेगी

14. शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारीयों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना होगा आवेदन पत्र के अग्रिम प्रति प्राप्त होने की स्थिति मि साक्षात्कार के समय अपने नियोक्ता का न्नापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत रना होगा अन्यथा साक्षात्कामें सम्मिलित नही हो सकेंगे

15. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा

16. अनारक्षि/अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थीयों को रू 300/एंव .जा./..जा. के अभ्यर्थीयों को रू 200का डिमांड्राफट वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव प्रमुकृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट गुजा के नाम से आवेदन त्र के साथ संलग्न रना होगा किसी भी स्थिति में राशि वापस नही की जावेगी

17.अपूर्ण अस्पष्ट त्रुटिपूर्ण एंव विलंब से प्राप्त आवेदपत्र अमान्य कर दिये जावेंगेंतथा इस संबंध में कोई सूचना ही दी जावेगी

18. संविदा नियुक्ति प्रथमतः 01 वर्ष अथवा परियोजना अवधि अथवा पर नियमित नियुक्ति (चयन/पदोन्नति द्वारा पदस्थापना) जो भी कम हो उसके लिए कि जावेगीपद नियमित रूसे भरने की स्थिति में विश्वविद्यालय की पूर्व अनुमति से संविदा नियुक्ति 01-01 वर्ष कर 01 बार बढाई जा सकती हैजिसके लिए पृथक से नियुक्ति प्रक्रिया रने की आवश्यकता ही होगी किसी भी स्थिति से संविदा नियुक्ति 02 वर्ष से अधिक अवधि के लिए नही की जावेगी(02 वर्ष की संविदा नियुक्ति पूर्ण होने पर पुनः नियुक्ति किया जाना आवश्यक होगा। 

19. संविदा पर नियुक्ति व्यक्ति को नियमित कर्मियों के समान आकस्मिक अवकाश एंव ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगीकिन्तु अन्य किसी प्रकार का अवकाश नही दिया जावेगा आकस्मिक अवकाश एंव ऐच्छिक अवकाश पूर्ण महीनों के लिए अनुपातिक आधार पर दिये जावेंगें

20. किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने वह नियमीतिकरण के लिए किसी प्रकार का दावा नही करेगा ना ही उस पद के विरूद्ध उस व्यक्ति विशेष को नियमित र्ती के समय कोई प्राथमिकता/छुट दी जावेगी

21. संविदा निश्चित वेतन के अतिरिक्त अन्य भत्तें देय नही होंगेंकिन्तु संविदा नियुक्त व्यक्ति को उस पद हेतु निर्धारित टी../डी.. प्राप्त होगायदि राज्य शास/राज्य शासन के मण्डल निग/आयो/विश्वविद्यालय/प्राधिकरण आदि से सेवानिवृत्त कर्मचारीयों की नियुक्ति की जाती हैतो उन्हें छ0ग0 शासन के नियमानुसार वेतन का भूगतान किया जावेगासंविदा पर कार्यरत कर्मचारी का वेतन रियोजना/कृषि विज्ञान केन्द्र में रिक्त नियमित /तदर्थ पद के विरूद्ध आहरित होगाछ0ग0 शासन द्वारा संविदा वेतन एंव टी../डी.. के समय-समय पर किये जाने वाले संशोधन उसी तिथि से विश्वविद्यालय में भी लागू होगें

22. अभ्यर्थी का कार्य संतोषप्रद होने पर एक महिना का नोटिस देकर उनकी सेवायें समाप्त की जा सकेगी। नियुक्ति व्यक्ति भी एक महिने की नोटिस देकर सेवा से त्याग त्र दे सकता है

23. चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन नही होगा भर्ती मेरिट के आधार पर की जावेगी

24. वाहन चालक पद हेतु कौशल परीक्षा ली जावेगी

25. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा

26. कोई भी पुरूष अभ्यर्थी जिसकी एक से धिपत्नी जीवित हो या ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरूष के साथ विवाह किया हो जो पूर्व से विवाहित हो और उसकी पत्नी जीवित हो विश्वविद्यालय की सेवा के लिये __ अर्ह नही माने जावेंगें

27. ऐसे अभ्यर्थी जिसकी दो से अधिक संताहैजिनमें से एक का जन्म 26.01.2001 को या उसके पश्चात हुआ हो नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा

28. चयन उपरांत यदि कोई जानकारी असत्य पाई जाती हैतो की गई नियुक्ति समाप्त कर दी जावेगीसाथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिकार्यवाही की जावेगी

29. लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम एवं वेतनमान स्पष्ट रूसे लिखें

30. आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा लिफाफा 5 रू का डाक टिकट सहित अनिवार्य रूप से संलग्न करें। 

31. पात्र एंव अपात्र अभ्यर्थीयों की सूची दिनांक 09.10. 2020 को विश्वविद्यालय की वेबसाईट Www.igau.edu.in पर अपलोड की जावेगीजिन अभ्यर्थीयों को अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगा, वे सूची प्रसारिहोने के 07 दिवस के अंदर प्रस्तुकरेंगेंनिर्धारितिथि पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा। 

32. विज्ञापन आवेदपत्र का प्रारूप एंव अन्य समस्त संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की www.igau.edu.inपर उपलब्ध हैआवेद पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा कता है


आधिकारिक अधिसूचना

 - http://www.igau.edu.in/pdf/Recruitment/recru2020_758.pdf


ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड

 - http://www.igau.edu.in/pdf/Recruitment/recru2020_758.pdf