1. निकेत क्या है?
(a) तापमान का वह परास जो जीव को रहने के लिए चाहिए
(b) वह भौतिक स्थान जहाँ एक जीवधारी रहता है
(c) जीव के पर्यावरण में सभी जैविक कारक
(d) एक जीव द्वारा निभाई गई कार्यात्मक भूमिका, जहाँ वह रहता है
2. नैटेलिटी से क्या अभिप्राय है?
(a) आवास को छोड़ने वाले व्यष्टियों की संख्या
(b) जन्मदर
(c) मृत्युदर
(d) एक आवास में व्यष्टियों के आने वालों की संख्या
3. श्वसन-मूल किसमें होती हैं?
(a) माँसाहारी पादपों में
(b) स्वतंत्र-उत्प्लावक जलोद्भिद् में
(c) लवणमृदोद्भिद् में
(d) जलमग्न जलोद्भिद् में
4. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप शलभ की एक जाति के साथ ऐसा निकट संबंध दर्शाता है, जिसमें कोई भी एक-दूसरे के बिना अपना जीवन चक्र पूर्ण नहीं कर सकता?
(a) केला (b) युक्का
(c) हाइड्रिला (d) वायोला
5. एक देश की बढ़ती हुई जनसंख्या में
(a) जननक्षम एवं जननपूर्व व्यष्टि संख्या में बराबर होते हैं।
(b) जननक्षम व्यष्टि जननोत्तर व्यष्टियों से कम होते हैं।
(c) जननपूर्व व्यष्टि जननक्षम व्यष्टियों से अधिक होते हैं।
(d) जननपूर्व व्यष्टि जननक्षम व्यष्टियों से कम होते हैं।
6. निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान में प्रतिजैविक के उत्पादन के लिए समष्टि की कौन-सी पारस्परिक क्रिया बहुधा प्रयोग की जाती है?
(a) परजीविता
(b) सहोपकारिता
(c) सहभोजिता
(d) एमेन्सेलिज्म
7. सजीवप्रजता दर्शाने वाले पादप निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं?
(a) समोद्भिद्
(b) लवणमृदोद्भिद्
(c) बालुकोद्भिद्
(d) जलोद्भिद्
8. सुस्पष्ट ऊध्र्वाधर स्तरों में व्यवस्थित पादपों की अपनी लम्बाई के अनुसार उपस्थिति सबसे अच्छी कहाँ देखी जा सकती है?
(a) उष्णकटिबन्धीय सवाना
(b) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन
(c) घास भूमि
(d) शीतोष्ण वन
9. कवकमल किसके उदाहरण हैं?
(a) कवकरोधन
(b) एमन्सैलिज्म
(c) प्रतिजीविता
(d) सहोपकारिता
10. त.चयनित जातियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) कम संख्या में छोटे आमाप वाली संतति
(b) कम संख्या में बड़े आमाप वाली संतति
(c) बड़ी संख्या में छोटे आमाप वाली संतति
(d) बड़ी संख्या में बड़े आमाप वाली संतति
11. स्पर्धी अपवर्जन के नियम का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) मैक्आ र्थर
(b) वरहुल्स्ट और पर्ल
(c) सी. डार्विन
(d) जी. एफ. गॉसे
12. बड़े आकार के जंतुओं के मुकाबले में छोटे आकार के जंतुओं के लिए पहाड़ी पर चढ़ना आसान होता है क्योंकि
(a) छोटे आकार के जंतुओं की 02 आवश्यकता अपेक्षाकृत कम होती है।
(b) छोटे जंतुओं के मुकाबले में बड़े जंतुओं की पेशियों की कार्यक्षमता कम होती है।
(c) छोटे शरीर के भार को ऊपर ले जाना अपेक्षाकृत आसान होता है।
(d) छोटे आकार वाले पशुओं की उपापचयी दर अपेक्षाकृत अधिक होती है।
13. स्पर्धी अपवर्जन का गाँसे नियम कहता है कि
(a) कोई भी दो स्पीशीज एक ही निकेत में असीमित अवधि के लिए नहीं रह सकती क्योंकि सीमाकारी संसाधन समान ही होते हैं।
(b) अपेक्षाकृत बड़े आकार के जीव स्पर्धा द्वारा छोटे जंतुओं को बाहर निकाल देते हैं।
(c) अधिक संख्या में पाए जाने वाली स्पीशीज स्पर्धा द्वारा कम संख्या में पाए जाने वाली स्पीशीज को अपवर्जित कर देगी।
(d) समान संसाधनों के लिए स्पर्धा उस स्पीशीज कोअपवर्जित कर देगी जो भिन्न प्रकार के भोजन पर भी जीवित रह सकती है।
14. एक ही पर्यावास में रह रही विभिन्न स्पीशीजों की व्यष्टियों का पारस्परिक संबंध और क्रियात्मक क्रिया करना
(a) जीवीय समुदाय
(b) पारितंत्र
(c) समष्टि
(d) पारिस्थितिक निकेत
15. निम्नलिखित में से किस पारस्परिक क्रिया में दोनों संगी प्रतिकूल रूप से प्रभावित होते हैं?
(a) परभक्षण
(b) परजीविता
(c) सहोपकारिता
(d) स्पर्धा
16. जिस प्रकार एक व्यक्ति गर्मी के मौसम में गर्मी से बचने के लिए दिल्ली से शिमला जाता है उसी प्रकार साइबेरिया और अन्य अत्यधिक ठंडे उत्तरी प्रदेशों से हजारों प्रवासी पक्षी किस ओर जाते हैं?
(a) पश्चिमी घाट
(b) मेघालय
(c) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान
17. एक जीववैज्ञानिक ने खलिहान में चूहों की समष्टि का अध्ययन किया। उसने पाया कि औसत जन्म-दर 250 है, औसत मृत्यु-दर 240 है, अप्रवासन दर 20 है और उत्प्रवासन-दर 30 है। समष्टि की शुद्ध वृद्धि कितनी है?
(a) 10 (b) 15
(c) 05 (d) शून्य
18. एक स्थानबद्ध समुद्री ऐनीमोन साधु (हर्मिट) केंकड़े के कवच के अस्तर पर चिपक गया। यह संबंध क्या कहलाता है?
(a) बाह्य परजीविता
(b) सहजीविता
(c) सहयोजिता
(d) ऐमेन्सेलिज्म
19. नील हरित शैवाल (सायनोबैक्टिरिया) धान के खेतों के अलावा किसके कायिक भाग के अन्दर भी पाये जाते हैं?
(a) पाइनस (b) सायकस
(c) इक्वीसीटम (d) साइलोटम
20. अमरबेल (कस्कुटा) किस एक का उदाहरण है?
(a) बाह्य परजीविता
(b) प्रजनन परजीविता
(c) परभक्षण
(d) अन्तःपरजीविता
21. बड़ी काष्ठीय लताएँ प्रायः कहाँ अधिक पाई जाती हैं?
(a) शीतोष्ण वनों में
(b) मैन्ग्रोवों में
(c) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
(d) उच्चपर्वतीय वनों में
22. निम्नलिखित में से वह कौन-सी बात है जो जैविकीय समुदाय की विशिष्टताओं में से ही है?
(a) जन्म-दर
(b) मृत्यु-दर
(c) लिंग-अनुपात
(d) स्तरण
23. निम्नलिखित में से किस एक को सर्वाधिक उचित रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) एमन्सेलिज्म (अभोजिता) वह संबंध है जिसमें एक स्पीशीज को लाभ पहुँचता है जबकि दूसरी अप्रभावित रहती है
(b) परभक्षी वह जीव होता है जो किसी अन्य जीव को अपने भोजन के लिए पकड़ता और मार डालता है।
(c) परजीवी वह जीव होता है जो सदैव अन्य जीवधारी के शरीर के भीतर रहता है और उसकी मृत्यु का कारण बन जाया करता है
(d) परपोषी वह जीवधारी होता है जो अन्य जीव को पोषण प्रदान करता है।
Answers
1. (d)
2. (b)
3. (c)
4. (b)
5. (c)
6. (d)
7. (b)
8. (b)
9. (d)
10. (c)
11. (d)
12. (b)
13. (a)
14. (a)
15. (d)
16. (d)
17. (d)
18. (b)
19. (b)
20. (a)
21. (c)
22. (d)
23. (b)