उत्सर्जी
उत्पाद एवं उनका निष्कासन
(Excretory Products and
Their Elimination)
1. सांद्रित मूत्र के निर्माण के लिए निम्न में कौन-सा कारक उत्तरदायी है?
(a) गुच्छीय निस्यंदन के दौरान द्रवस्थैतिक दाब।
(b) एंटीडाइयूरेटिक हार्मोन का निम्न स्तर।
(c) वृक्कों के आंतरिक मध्यांशी इंटरस्टीशियम की तरफ अति आस्मोलरिटि बनाए रखना।
(d) जक्स्टागुच्छीय कॉम्प्लैक्स द्वारा इरिथ्रोपोईटिन का रत्रवण।
2. हीमोडायलिसिस (रक्त अपोहन) के दौरान कृत्रिम वृक्क के उपयोग के परिणामस्वरूप
(A) नाइट्रोजनी अपशिष्ट शरीर में इकट्ठे हो जाते हैं
(B) अतिरिक्त पोटैशियम आयनों का निष्कासन नहीं हो पाता।
(C) जठर- आंतीय पथ से कैल्शियम आयनों के अवशोषण में कमी आती है
(D) RBC उत्पादन में कमी आती है।
(a) (A) एवं (D) उचित हैं
(b) (A) एवं (B) उचित हैं
(c) (B) एवं (C) उचित हैं
(d) (C) एवं (D) उचित हैं
3. रक्तदाबध्आयतन में कमी के कारण किसका मोचन नहीं होगा?
(a) रेनिन (Renin)
(b) एट्रियल नेट्रियुरेटिक कारक
(c) ऐल्डोस्टेरोन
(d) ADH
4. निम्न में कौन-सा कथन उचित है?
(a) हेनले पाश की आरोही भुजा जल के लिए अपारगम्य है।
(b) हेनले पाश की अवरोही भुजा जल के लिए अपारगम्य है।
(c) हेनले पाश की आरोही भुजा जल के लिए पारगम्य है।
(d) हेनले पाश की अवरोही भुजा विद्युत अपघट्यों के लिए पारगम्य है
5. नेफ्रॉन का वह भाग. जो सोडियम के सक्रिय पुनःअवशोषण का कार्य करता है, वह है
(a) बोमेन संपुट
(b) हेनले पाशकुंडली का अवरोही पाद
(c) दूरस्थ संवलित नलिका
(d) निकटस्थ संवलित नलिका
6. स्तनधारियों में, कौन-सी रुधिर वाहिका सामान्यतः सबसे अधिक यूरिया वहन करती है?
(a) यकृत - शिरा
(b) यकृत निवाहिका शिरा
(c) वृक्क - शिरा
(d) पृष्ठ महाधमनी
7. मानव मूत्र आमतौर से अम्लीय होता है क्योंकि
(a) उत्सर्जित प्लाज्मा प्रोटीने अम्लीय होती है।
(b) पोटैशियम और सोडियम विनिमय से अम्लता पैदा की जाती
(c) हाइड्रोजन आयन सक्रिय रूप से निस्पंद से स्त्रावित किए जाते हैं।
(d) परिनलिकाकार कोशिकाओं में, सोडियम ट्रांसपोर्टर प्रत्येक सोडियम आयन का विनिमय एक हाइड्रोजन आयन से कर देता है।
8. निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूरस्थ संवलित नलिका में सोडियम का पुनरावशोषण बढ़ जाता है?
(a) ऐल्डोस्टेरोन के स्तर के बढ़ने से।
(b) एन्टीडाइयूरेटिक हॉर्मोन के स्तर के बढ़ने से।
(c) ऐलडोस्टेरोन के स्तर के घटने से।
(d) एन्टीडाइयूरेटिक हॉर्मोन के स्तर के घटने से।
9. नेफ्रॉन का वह कौन-सा भाग है, जिसमें गुच्छीय निस्यंदन में से वैद्युत अपघट्यों तथा जल की अधिकतम मात्रा (70-80 प्रतिशत) का पुनः अवशोषण होता है
(a) हेनले पाश की आरोही भुजा
(b) दूरस्थ कुण्डलित नलिका
(c) समीपस्थ कुण्डलित नलिका
(d) हेनले पाश की अवरोही भुजा
10. ग्लोमेरुलर निस्पंद दर (GFR) में गिरावट सक्रिय करता
(a) रेनिन उत्सर्जन हेतु जक्स्टाग्लोमेरुलर कोशिकाओं को
(b) एल्डोस्टीरोन के उत्सर्जन हेतु एडरीनल कार्टेक्स को
(c) एडरीनेलीन उत्सर्जन हेतु एडरीनल मेडुला को
(d) वैसोप्रेसीन उत्सर्जन हेतु पश्च पिट्युटरी को
11. नाइट्रोजनी अपशिष्टों को यूरिकोटेलिक विधि से बाहर निकाला जाता है
(a) सरीसृपों तथा पक्षियों में
(b) पक्षियों तथा ऐनेलिडों में
(c) ऐम्फिबियनों तथा सरीसृपों में
(d) कीटों तथा ऐम्फिबियनों में
12. निम्नलिखित में से कौन-सी एक संरचना वृक्कीय पिरामिड का भाग नहीं है?
(a) परिनलिकाकार केशिकाएँ
(b) कुण्डलित नलिकाएँ
(c) संग्राहक नलिकाएँ
(d) हेनले का पाश
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन वृक्क कार्य नियमन के संबंध में सत्य है?
(a) जब कोई अत्यधिक पानी पीता है तो ADH उत्सर्जन कम होता है।
(b) ठंडे तापमान से संपर्क ADH उत्सर्जन को उत्तेजित करता
(c) ग्लोमेरुलर रूधिर प्रवाह में बढ़ोत्तरी एंजियोटेनिन-II के निर्माण को उत्तेजित करता है।
(d) ग्रीष्म के दौरान वाष्पीकरण के कारण शरीर से अत्यधिक जल का हास होता है तो ADH का उत्सर्जन कम होता है।
14. मानव वृक्कों द्वारा उत्सर्जन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
(a) दूरस्थ कुण्डलित नलिका HCO3- के पुनः अवशोषण के लिए अक्षम होती है
(b) ग्लोमेरूलर (कोशिकागुच्छ) निस्यंद का लगभग 99 प्रतिशत भाग वृक्क नलिकाओं द्वारा अवशोषित हो जाता
(c) हेनले पाश की आरोही भुजा इलेक्ट्रोलाइटों (विद्युत अपघटकों) के लिए अपारगम्य होती है।
(d) हेनले पाश की अवरोही भुजा जल के लिए अपारगम्य होती है।
15. मानवों में प्रधान नाइट्रोजनी उत्सर्जी यौगिक का संश्लेषण किसमें होता है
(a) वृक्कों में होता है किन्तु मुख्य तौर पर उत्सर्जन वृक्क के माध्यम से होता है
(b) यकृत में होता है एवं परित्याग भी इसी के द्वारा पित्त के माध्यम से होता है।
(c) यकृत में होता है तथा उसका अधिकांशतः उत्सर्जन वृक्कों द्वारा होता है।
(d) वृक्कों में होता है तथा उत्सर्जन अधिकांशतः यकृत द्वारा होता है।
16. यदि मूत्राशय की दीवार में फैलाव-ग्राही पूरी तरह निकाल दिये गये हो, तो क्या होगा?
(a) मूत्रण नहीं होगा
(b) मूत्राशय में मूत्र एकत्रित नहीं होगा
(c) लगातार मूत्रण होता रहेगा
(d) मूत्राशय में मूत्र सामान्य की तरह ही एकत्रित होता रहेगा
17. यूरिक अम्ल, निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जी उत्पादों में मुख्य नाइट्रोजनी घटक होता है?
(a) मेंढक
(b) मानव
(c) केंचुआ
(d) कॉकरोच (तिलचट्टा)
18. एक व्यक्ति जो एक लम्बी भूख हड़ताल पर बैठा है और मात्र जल पर ही निर्वाह कर रहा है, उसके
(a) मूत्र में अपेक्षाकृत कम यूरिया होगा
(b) मूत्र में अधिक सोडियम होगा
(c) मूत्र में कम एमीनो अम्ल होंगे बोल होगा
(d) रक्त में अधिक ग्लूकोज होगा
19. एंजिओटेंसिनोजन प्रोटीन किन कोशिकाओं से उत्पन्न और स्त्रावित होता है?
(a) मैकुला डेंसा कोशिकाएँ
(b) अंतःस्तरी (रक्त वाहिकाओं का अस्तर बनाने वाली कोशिकाएँ)
(c) यकृत कोशिकाएँ
(d) गुच्छासत्र (JG) कोशिकाएँ
20. एक व्यक्ति लम्बे अरसे से उपवास पर है। उसके मूत्र में किस के असामान्य मात्रा में पाए जाने की संभावना है?
(a) वसाएँ
(b) ऐमीनो अम्ल
(c) कीटोन्स
(d) ग्लूकोज