NEET - Biotechnology and its applications - Question in Hindi - online learning


Biotechnology and its applications

जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग


1.      गोल्डन चावल के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) चावल की एक आद्य किस्म से जीन निवेशन के कारण इसके दाने पीले है।

(b) यह डैफोडिल के जीन वाला विटामिन-ए प्रचुरित है।

(c) यह बैसीलस थुरिंजिएंसिस के जीन वाला पीड़क प्रतिरोधी है।

(d) एग्रोबैक्टीरियम वेक्टर का उपयोग कर विकसित किया गया है और यह शुष्कता सहनशील है।


2.      बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और संगठनों द्वारा किसी देश या उसके लोगों की बिना अनुज्ञप्ति के जैवसंसाधनों के उपयोग को क्या कहा जाता है?

(a) जैव-अपघटन             

(b) बायोपाइरेसी (जैव दस्युता)

(c) जैव-उल्लंघन

(d) जैव शोषण


3.      तम्बाकू के पौधे का कौन-सा भाग मिलेइडोगाइन इन्कोग्निटा द्वारा संक्रमित होता है?

(a) तना           (b) जड़

(c) पुष्प्           (d) पत्ती


4.      मानव इंसुलिन के दो पॉलीपेप्टाइड आपस में किसके द्वारा संयोजित होते हैं?

(a) सहसंयोजी बन्ध  

(b) डाइसल्फाइड सेतु

(c) फास्फोडाइएस्टर बन्ध         

(d) हाइड्रोजन बन्ध

 

5.      सबसे पहली नैदानिक जीन चिकित्सा किसके उपचार के लिए दी गयी थी?

(a) मधुमेह

(b) छोटी माता

(c) रूमेटी गठिया     

(d) ऐडीनोसीन डीऐमीनेज अल्पता


6.      वर्तमान पारजीनी जन्तुओं में से इस समय सबसे अधिक संख्या किसकी है?

(a) मछली        (b) मूषक

(c) गाय           (d) सूअर


7.      बेसिलस थुरिंजिऐंसिस प्रोटीन क्रिस्टल बनाते हैं, जो कीट प्रतिरोधी प्रोटीन होती है यह प्रोटीन

(a) वाहक जीवाणु को नहीं मारते क्योंकि वह स्वयं में विष के प्रति प्रतिरोधी होता है।

(b) कीट की मध्य-आहार नली की उपकलीय कोशिका द्वारा जुड़ी रहती है। अंततः इसे मार देते है।

(c) क्राई जीन सहित कई जीनों द्वारा कोडित होती है।

(d) कीट की अग्र आहार नली अम्लीय चभ् द्वारा सक्रिय होती है।


8.      आनुवांशिक इंजीनियरी को किसके उत्पादन में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जा चुका है?

(a) पारजीनी मॉडल्स ताकि कुछ विशेष हृदय रोगों के लिए नये उपचारों का अध्ययन किया जा सके।

(b) पारजीनी गाय रोजीजो उच्च वसा वाला दूध देती है जिससे घी बनाया जा सकता है।

(c) कृषि कार्य के लिए बैल जैसे प्राणी क्योंकि उनमें अपार शक्ति होती है।

(d) पारजीनी मूषक, ताकि उन पर पोलियों वैक्सीन के सुरक्षित होने को परखा जा सके और उसके बाद ही मनुष्यों पर उपयोग किया जाए।


9.      पारजीनी बासमती चावल की एक उन्नत किस्म है

(a) जिसका भारी मात्रा में उत्पादन होता है एवं जिसमें भरपूर विटामिन A है।

(b) जो धान के सभी कीट पीड़कों तथा रोगों के लिए पूरी तरह प्रतिरोधी होती है।

(c) जिससे उच्च उत्पादन तो होता है परन्तु जिसमें कोई लक्षण विशेष नहीं होती है।

(d) जिसे रसायनिक उर्वरकों तथा वद्धि हॉर्मोनों की आवश्यकता नहीं होती है।



10.    निम्नलिखित में से किस एक का जैव-प्रौद्योगिकी विधि द्वारा व्यापारिक स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है?

(a) मोर्फीन              (b) कुनैन

(c) इंसुलिन       (d) निकोटिन



11.    बेसिलस थुरिंजिऐंसिस बैक्टीरियम का समकालीन जीवविज्ञान में किस रूप में व्यापक उपयोग किया जाता है?

(a) औद्योगिक एन्जाइम का स्रोत

(b) जल प्रदूषण का संकेतक

(c) कीटनाशक

(d) डेयरी उत्पादों का उत्पादन-साधन

 

12.    निम्नलिखित में से किस एक की पारजीनी स्पीशीज से मानव इंसुलिन का व्यापारिक स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है?

(a) राइजोबियम      

(b) सेकैरोमाइसीज

(c) एशरिश्चिया

(d) माइकोबैक्टीरियम

 

13.    बेसिलस थुरिंजिऐंसिस से प्राप्त क्राई एंडोटॉक्सिन किसके प्रति कारगर होते हैं?

(a) नीमेटोड

(b) बॉलवर्म

(c) मच्छर

(d) मक्खियाँ

 

14.    तेल अधिप्लाव (छलकन) के जैवोपचार में सफलतापूर्वक उपयोग की जाने वाली आनुवंशिकता इंजीनियरिग सूक्ष्मजीव स्पीशीज किसकी है?

(a) बेसिलस

(b) स्यूडोमोनास

(c) ट्राइकोडर्मा

(d) जैथोमोनास

 

15.    ‘सुनहरा चावलभविष्य की एक पारजीनी फसल है जिसमें निम्नलिखित सुधरा विशेषक होगा

(a) उच्च प्रोटीन मात्रा

(b) उच्च विटामिन-ए की मात्रा

(c) उच्च लाइसीन (अनिवार्य एमीनों अम्ल मात्रा)

(d) कीट प्रतिरोध

 

16.    प्लास्मिड के लिए क्या सही है?

(a) प्लास्मिड का उपयोग जीन स्थानान्तरण में सबसे ज्यादा किया जाता है।

(b) ये वाइरस में पाये जाते हैं।

(c) प्लास्मिड में जैविक क्रियाओं हेतु जीन पायी जाती है।

(d) ये क्रोमोसोम्स का मुख्य भाग होते हैं।

 

17.    मोनोक्लोनल एन्टीबॉडी के लिए कौन-सा कथन सही है?

(a) ये एक जनक से प्राप्त होती है तथा एक एन्टीजन के विरुद्ध कार्य करती है।

(b) ये विभिन्न जनकों से प्राप्त होती है तथा एक एन्अीजन के विरुद्ध कार्य करती है।

(c) ये एक जनक से प्राप्त होती है तथा कई एन्टीजन के विरुद्ध कार्य करती है।

(d) ये कई जनकों से प्राप्त होती है तथा कई एन्टीजन के विरुद्ध कार्य करती है।

 

18. गोलभ शलभ कृमि में बैसिलस थुरिंजिएंसिस के Bt आविष को सक्रिय करने के लिए प्रोटोक्सीन की सक्रियता किससे प्रेरित होती है?

(a)   आमाशय की अम्लीय pH

(b)  शरीर का तापमान

(c) मध्यआंत की नमी वाली सतह

(d) आंत की क्षारीय pH

 

19. एक विदेशी कम्पनी द्वारा चावल की एक नईकिस्म को पेटेन्ट (एकस्व) किया गया था, यद्यपि ऐसी किस्में भारत में लम्बे समय से विद्यमान हैं। यह किससे सम्बन्धित

(a) लेर्मा रोजो

(b) शर्बती सोनोरा

(c) Co-667

(d) बासमती

 

20. वर्ष 1990 में एडिनोसीन डीऐमिनेज (ADA) की कमी से पीड़ित चार वर्ष की बालिका को निम्नलिखित में से कौन-सी चिकित्सा दी गयी?

(a)   प्रतिरक्षा चिकित्सा

(b)   विकिरण चिकित्सा

(c) जीन चिकित्सा

(d) रसायन चिकित्सा


Previous
Next Post »